उत्तराखंड

बड़ी खबर : उत्तराखंड हाईकोर्ट ने एलटी भर्ती प्रक्रिया पर लगाई रोक, शिक्षक बनने के सपने में लगा अड़ंगा

सेवा अधिनस्थ चयन आयोग के द्वारा 1431 एलटी के पदों पर कोर्ट के द्वारा रोक लगा दी गई है। आपको बता दें कि आयोग के द्वारा सहायक अध्यापक यानी कि एलटी के पदों को लेकर रिजल्ट जारी कर दिया गया था, जिसके तहत 9 मार्च से लेकर और 23 मार्च के बीच चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन भी होना था।

लेकिन कोर्ट ने आयोग की भर्ती प्रक्रिया पर फिलहाल रोक लगा दी है। आयोग के द्वारा जानकारी दी गई है कि 9 मार्च से लेकर 23 मार्च के बीच जिन चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन होना था उस पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगा दी गई है। बताया जा रहा है कि उच्च न्यायालय के निर्देश पर आयोग ने यह फैसला लिया है। जानकारी के मुताबिक फिजिकल एजुकेशन यानी कि व्यायाम शिक्षक के अभ्यर्थी के द्वारा कोर्ट में किसी सवाल को लेकर मामला दायर किया गया था, जिसके बाद कोर्ट के द्वारा पहली सुनवाई में ही पूरी भर्ती प्रक्रिया पर फिलहाल रोक लगा दी गई है।

भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगाए जाने से जिन चयनित अभ्यार्थियों को जल्द रोजगार मिलने की आस जगी थी फिलहाल उस पर भी ब्रेक लग गया। वही बात अगर भर्ती प्रक्रिया की करें तो कला विषय की भर्ती प्रक्रिया पर फिलहाल रोक लगी हुई थी लेकिन अब पूरी भर्ती प्रक्रिया पर रोक लग गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button