टिहरी : ग्राम पंचायत रौलाकोट में विकास की दरकार, प्रधान पहुंचे डीएम दरबार
टिहरी : ग्राम पंचायत रौलाकोट में विकास की दरकार, प्रधान पहुंचे डीएम दरबार

नई टिहरी। ग्राम पंचायत रौलाकोट के प्रधान अरविंद प्रसाद नौटियाल ने मंगलवार को जिलाधिकारी से मुलाकात कर पंचायत व क्षेत्र की समस्याओं के समाधान को लेकर विस्तृत 18 सूत्रीय मांगपत्र सौंपा।
मांगपत्र में प्रमुख मांगें —
पंचायत में सामाजिक कार्यक्रमों हेतु बहुउद्देशीय भवन का निर्माण, गुलदार से सुरक्षा के लिए मुख्य मार्गों पर सोलर लाइट व रेलिंग लगाने, “मेरा गांव मेरी सड़क” योजना से बनी सड़क का खनिज न्यास से डामरीकरण, स्वास्थ्य उपकेंद्र व पोस्ट ऑफिस भवन निर्माण, मिनी सचिवालय का निर्माण, भामेश्वर महादेव व अन्य देवालयों का सौंदर्यीकरण, प्राथमिक विद्यालय में पेयजल व शेड की व्यवस्था, युवाओं के लिए खेल मैदान निर्माण तथा मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिए तालाब निर्माण शामिल हैं।
इसके अलावा विस्थापन से छूटे परिवारों की पात्रता बनाने, कृषकों की फसलों को वन्य जीवों से बचाने हेतु तारबाड़ लगाने, सुरक्षा की दृष्टि से मुख्य चौराहों पर सीसी कैमरे स्थापित करने, रायवाला और देहरादून स्थित विस्थापितों को दी गई भूमि पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने तथा आपदा से क्षतिग्रस्त रास्तों व मकानों की मरम्मत करवाने जैसी मांगें भी उठाई गईं।
प्रधान नौटियाल ने कहा कि ये सभी मांगें पंचायत और स्थानीय जनता की लंबे समय से चली आ रही मूलभूत आवश्यकताएं हैं, जिन पर शीघ्र कार्रवाई की जानी चाहिए।