उत्तराखंडसामाजिक

मुख्य आरक्षी नागरिक पुलिस प्रशिक्षण के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए राज्यपाल इनको किया सम्मानित, कहीं ये बड़ी बात

मुख्य आरक्षी नागरिक पुलिस प्रशिक्षण के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए राज्यपाल इनको किया सम्मानित, कहीं ये बड़ी बात

नरेंद्रनगर से उपेंद्र पुंडीर 

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय नरेंद्रनगर में मुख्य आरक्षी नागरिक पुलिस प्रशिक्षण के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह सेवानिवृत्त ने प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न कैटगरी मे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कैडट्स को सम्मानित किया इस समारोह में 254 आरक्षी 4 माह के प्रशिक्षण के उपरांत मुख्य आरक्षण में सम्मिलित हुए राज्यपाल ने कहा कि पुलिस का कार्य अत्यंत कठिन एवं चुनौतीपूर्ण है अनुशासन के दायरे में रहकर लगातार नागरिकों के अपेक्षाओं में खरा उतरना कठिन परिश्रम की मांग करता है उन्होंने कहा कि वर्तमान में पुलिस के सामने नई चुनौतियां हैं इनमें साइबर क्राइम महिला अपराध यातायात प्रबंधन नशा रोकना मानव तस्करी जैसी बड़ी चुनौतियां हैं जिसमें हर हाल में निपटना ही है राज्यपाल ने कहा कि इन चुनौतियों को आप के पाठ्यक्रम में शामिल कर प्रशिक्षण को परंपरागत पुलिस के साथ ही नई चुनौतियों का सामना करने हेतु तैयार किया गया है इस अवसर पर डी जी पी अशोक कुमार ने उपस्थित मुख्य आरक्षियों के संबोधित करते हुए कहा कि उनका बेहद महत्वपूर्ण रोल होने वाला है मुख्य आरक्षी बनकर प्रतिष्ठानों में सभी का एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी रहेगी डीजीपी ने कहा कि फरियादियों के शिकायतों को गंभीरता से सुनना और साइबर क्राइम जैसे अपराध से निपटने के लिए उन्होंने अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी इस दौरान पुलिस महा निरीक्षक प्रशिक्षण पूर्ण सिंह रावत, पुलिस उपमहानिरीक्षक प्रशिक्षण बरीन्दरजीत सिंह ,डी आई जी गढवाल के एस नगन्याल, निदेशक पीटीसी आशीष स्वरूप, जिलाधिकारी टिहरी सौरभ गहरवार ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भुल्लर ,सहित पीटीसी के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे

Advertisement...

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button