उत्तराखंड भाजपा से बड़ी खबर : दावेदारों के पैनल के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने जारी बयान में विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर विभिन्न विधानसभाओं में पैनल तैयार करने के लिए भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों को अलग-अलग विधानसभा में पैनल तैयार कर प्रेषित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्देशित किया कि निर्धारित श्रेणी के पदाधिकारी जो उसी विधानसभा के निवासियों के साथ साथ मशविरा करने के बाद पैनल तैयार किए जाएं।
प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर 8, 9 जनवरी तक नियुक्त पर्यवेक्षक प्रदेश नेतृत्व को रिपोर्ट सौपेंगे। मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि रविवार को प्रदेश चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी, प्रदेश प्रभारी राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम तथा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक एवं प्रदेश महामंत्री संग़ठन अजेय जी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाध्यक्षों से वार्ता इस संदर्भ में दिशा निर्देश देंगे। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही पर्यवेक्षक विधान सभा क्षेत्रो में पहुँँचकर लोगों से रायशुमारी कर विधानसभा के संभावित दावेदारों का पैनल प्रदेश नेतृत्व को सौंपेंगे।