सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पुष्कर सिंह धामी का नाम उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में लगभग तय हो गया है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि आज जब धामी देहरादून में पत्रकारों के सामने आए तो सभी पत्रकार उन्हें बधाई देने लगे। हालांकि, तब धामी ने कहा ये तो विधानमंडल दल की बैठक के बाद तय होगा की कौन राज्य का मुख्यमंत्री होगा? मगर उनकी बॉडी लैग्वेंज और हाव भाव से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि राज्य के अगले सीएम के लिए उनका नाम तय हो गया है।
बता दें उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी को प्रचंड जीत मिलने के बाद नए सीएम चेहरे को लेकर मामला पेचीदा बना हुआ है। सीएम के लिए कई नेताओं के नामों पर मंथन चल रहा है। मुख्यमंत्री का ताज किसके सिर सजेगा, इसका फैसला आज बीजेपी के विधायक मंडल दल की बैठक में साफ हो जाएगा। जिसके बाद 23 मार्च को नए सीएम शपथ ले सकते हैं। उधर सूत्रों का कहना है कि धामी सीएम के रूप में फाइनल कर लिए गए हैं। बस औपचारिक घोषणा बाकी है।