उत्तराखंड

छात्रों और शिक्षक को अज्ञात मोबाइल धारक ने भेजे अश्लील वीडियो और संदेश एसएसपी के निर्देश पर चंबा थाना में आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज

नई टिहरी, मुकेश रतूड़ी, अध्यापन कार्य के लिए छात्रों और शिक्षकों के वाह्टसएप ग्रुप से जुड़े अज्ञात व्यक्ति पर छात्र-छात्राओं और शिक्षक को अश्लील वीडियो और संदेश भेजने के मामले में चंबा थाना पुलिस ने एसआरटी परिसर बादशाहीथौल के शिक्षक की शिकायत पर केस दर्ज किया है। पुलिस साइबर एक्सपर्ट की मदद से आरोपी की खोजबीन मे जुट गई है।

एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि एचएनबी केंद्रीय गढ़वाल विवि के एसआरटी परिसर बादशाहीथौल के अंग्रेजी विषय के प्राध्यापक आशुतोष कांत प्रभारी ने बीए प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं के अध्ययन के लिए ऑनलाइन वाह्टसएप गु्रप बनाया था। बताया कि बीते 28 मार्च को एक मोबाइल नंबर धारक छात्र बनकर ग्रुप में शामिल हुआ। इस शातिर ने ग्रुप में शामिल चंबा क्षेत्र के छात्र-छात्राओं के व्यक्तिगत मोबाइल नंबर हासिल कर उन्हें अश्लील संदेश और वीडियो भेजने शुरू किए। छात्र-छात्राओं ने इसकी सूचना परिसर प्रशासन को दी। जिसके बाद ग्रु्रप एडमिन आशुतोष कांत प्रभाकर ने उक्त मोबाइल नंबर धारक को ग्रुप से रिमूव कर दिया। एसएसपी ने बताया कि 16 और 17 मई को उक्त व्यक्ति ने छात्रा बनकर ग्रुप एडमिन आशुतोष कांत प्रभाकर को व्हाट्सएप मैसेज कर ग्रुप में जुड़ने को कहा। ग्रुप एडमिन ने जब मना किया तो वह उन्हें भी अश्लील मैसेज भेजकर गालियों के वॉयस मैसेज भेजने लगा। जिसके बाद उन्होंने एसएसपी को शिकायत भेजी। एसएसपी ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए चंबा थानाध्यक्ष पंकज देवरानी को तत्काल आईटी एक्ट और आईपीसी की धारा 504 में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बताया कि मामले में साइबर सेल को एक्टिव कर दिया गया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button