उत्तराखंड

जिलाधिकारी कीअध्यक्षता में जनता दर्शन कार्यक्रम संपन्न , अतिक्रमण पर जिलाधिकारी ने पुनर्वास विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश

नई टिहरी 27 दिसम्बर सोमवार को जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में जनता दर्शन कार्यक्रम संपन्न हुआ।

जनता दर्शन कार्यक्रम में कुल 18 प्रकरण/ शिकायतें दर्ज हुई । जिनमें पूर्व सदस्य पशु क्रूरता समिति सुशील कुमार बहुगुणा ने राष्ट्रीय राजमार्ग-94 पर नागणी व आसपास स्थानो पर गोवंशीय पशुओं के लिए ठंड से बचाव हेतु डंपिंग जोनों पर अस्थायी आश्रय बनाने सम्बंधी फरियाद पर जिलाधिकारी ने ए एम ए जिला पंचायत को निर्देश दिए कि वे ऐसे स्थलों का चयन व इसके निर्माण में आने वाले व्यय संबंधी आगणन कल पूर्वाह्न 11 बजे तक प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। बौराड़ी निवासी अंकित रावत ने कहा कि ओपन शॉपिंग काम्प्लेक्स में भूतल पर स्थित एक दुकान के दोनों तरफ अतिक्रमण कर दुकान को बंद कर दिया गया है जिससे उसकी उपयोगिता समाप्त हो गई है। जिसपर जिलाधिकारी ने पुनर्वास विभाग के अधिकारियों आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए है। अध्यक्ष प्रगततिशील जन विकास संघ गजा दिनेश प्रसाद उनियाल ने शांति देवी को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, दुवाकोटी के राजेन्द्र सिंह व गूलर के पुरुषोत्तम ने उनके पुत्रियों को गौरा देवी कन्या धन का लाभ दिलाने, धारमण्डल पट्टी के अंतर्गत ग्राम म्यून्डा के ग्रामीणों ने विस्थापन सम्बन्धी आदि अन्य शिकायतें जिलाधिकारी के सम्मुख रखी गई। जिसपर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए है। 

बैठक में एडीएम रामजी शरण शर्मा, परियोजना निदेशक डीआरडीए आनन्द भाकुनी, सीएमओ संजय जैन,  पर्यटन अधिकारी सुरेश यादव, डीएचओ डीके तिवारी, सेवायोजन अधिकारी बिक्रम, जिला प्रोबेसन अधिकारी अविनाश भदौरिया, ईई ग्रानिवि युवराज सिंह, ईई लोनिवि केएस नेगी, ईई जल संस्थान सतीश नौटियाल समाज कल्याण अधिकारी किशन सिंह चौहान के अलावा अन्य विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button