टिहरी विधायक ने केंद्रीय परिवहन मंत्री से की मुलाकात, टिहरी के लिए की ये मांग…

विधायक किशोर उपाध्याय ने टिहरी विधानसभा क्षेत्र के 13 जर्जर सड़कों के डामरीकरण और सुधार की मांग करते हुए केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से धनराशि मांगी है। उन्होंने मंत्री से मुलाकात करते हुए इन सड़कों के लिए केंद्रीय सड़क अवसंरचना निधि से धनराशि मांगी है। ये सड़कें नई टिहरी – जाख- डोबरा-भल्डियाना-कमांद, सुरसिंगधार – ज्ञानसू – गंगलोगी-कोटेश्वर, चंबा – बाईपास, जडधारगांव-नागदेव पथल्ड से कुडियालगांव-बहेड़ा-चंबा, चोपडियाल गांव-सौड़, रोड़धार – पौड़ीखाल-गराकोट- जाखणीधार, टिपरी – रांडधार, अंजनीसैंण – बैंसोली, जीरो ब्रिज- पिपोला, पीपलडाली- चाह गडोलिया, टिपरी-कांडीखाल से सैंण धाल्डी, पौखाल महाविद्यालय से गेंवली – स्वाड़ी लिंक टिपरी कांडीखाल, कांडीखाल- गेंवली – कंडियालगांव से चंद्रबदनी मोटर मार्ग हैं
विधायक ने बताया कि केंद्रीय मंत्री ने सड़कों के डामरीकरण के लिए धनराशि देने का आश्वासन दिया है। इससे उम्मीद है कि जल्द ही इन सड़कों का डामरीकरण होगा।