उत्तराखंड
गंगा में डूब कर गाजियाबाद के दो युवकों की मौत, युवक अपने साथियों के साथ आए थे घूमने
गंगा में डूब कर गाजियाबाद के दो युवकों की मौत, युवक अपने साथियों के साथ आए थे घूमने
उत्तराखंड में घूमने आए 6 दोस्तों मे दो युवकों की गंगा में नहाते समय डूबने से मौत हो गई जानकारी के मुताबिक मुनिकीरेती थाना क्षेत्र अंतर्गत नीम बीच के समीप गंगा में डूब कर गाजियाबाद के दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक अपने चार अन्य साथियों के साथ यहां घूमने आए थे। पुलिस ने युवकों के स्वजन को सूचना भेज दी है। पुलिस के मुताबिक शालीमार गार्डन साहिबाबाद गाजियाबाद उत्तर प्रदेश निवासी छह युवक शुक्रवार की सुबह ऋषिकेश घूमने आए थेवह तपोवन के लक्ष्मण झूला स्थित एक होटल में ठहरे थे होटल में जलपान के बाद सभी युवक गंगा में नहाने के लिए तपोवन और नीम बीच के मध्य एक घाट पर चले गए। चारों युवक यहां एक दूसरे का हाथ पकड़कर घाट पर नहाने लगे। तभी सुबह 11 बजे अचानक उनके पैर के नीचे से रेत फिसल गई और दो युवक गहरे पानी में उतर गए