ओणेश्वर महादेव मंदिर में दो दिवसीय मेले का समापन, मेले के दूसरे दिन भी उमड़ी भक्तों की भीड़
टिहरी जिले के प्रतापनगर विकासखंड के ओण पट्टी के देवल में महाशिवरात्रि पर लगने वाले दो दिवसीय मेले का आज संपन्न हुआ मेले के दूसरे दिन भी आज सुबह से ही भगवान ओणेशवर महादेव के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी अपने आराध्य देव ओणेशवर महादेव के दर्शन करने के लिए दूरदराज के साथ ही प्रवासी लोग भी भगवान ओणेशवर महादेव के दर्शन के लिए पहुंचे निसंतान दंपतियों ने संतान प्राप्ति के लिए रात में ओणेश्वर महादेव में पूजा अर्चना की मान्यता है कि महाशिवरात्रि की रात को ओणेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना करने से निसंतान दंपत्ति को संतान प्राप्ति होती है मेले में आज कल हुए हादसे के कारण मेला समिति के निर्णय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं हुए मेले में स्थानीय लोगों ने जमकर खरीदारी की जिससे मेले में व्यापार करने पहुंचे व्यापार के चेहरे पर खुशी साफ दिखाई दी इसके साथ ही साथ मेले में कई दुकानों के साथ ही बच्चों के लिए चरखी झूलों की व्यवस्था भी मेले में थी।