उत्तराखंडसामाजिक

शादी, मुंडन जैसे सार्वजनिक कार्यक्रमों में फिर बजेंगे पारंपरिक मांगल गीत मांगल गीत टीम का पहला कार्यक्रम 8 जुलाई को विवेक मेमोरियल सुरगंगा संगीत विद्यालय की पहल से होगा मांगल गीतों का संरक्षण

शादी, मुंडन जैसे सार्वजनिक कार्यक्रमों में फिर बजेंगे पारंपरिक मांगल गीत मांगल गीत टीम का पहला कार्यक्रम 8 जुलाई को विवेक मेमोरियल सुरगंगा संगीत विद्यालय की पहल से होगा मांगल गीतों का संरक्षण

नई टिहरी, (मुकेश रतूड़ी) विलुप्त होते उत्तराखंड के पारंपरिक मांगल गीतों के संरक्षण और नई पीढ़ी को इस विधा को सिखाने व समझाने के लिए टिहरी का विवेक मेमोरियल सुरगंगा संगीत विद्यालय नई कोशिश में जुट गया है। विद्यालय परिवार ने ‘मांगल गीत टीम’ बनाई है। जिसके सदस्य निमंत्रण पर शादी, मुंडन जैसे कार्यक्रमों में मांगल गीतों की प्रस्तुति देंगे।

शादी और अन्य सार्वजनिक समारोह में उत्तराखंड के लोग सदियों से मांगल गीत गाते आए हैं। लेकिन आधुनिकता और भौतिकवादी युग में यह परम्परा विलुप्ति की कगार पर है। शादी समारोह में मेहंदी, हल्दी हाथ, बारात स्वागत, वेदी फेरा और विदाई के वक्त तक मांगल गीत गाए जाते थे। लेकिन पश्चिमी सभ्यता, डीजे, बैंड-बाजा व अन्य साधनों के कारण मांगल गीत अतीत के बात बन गए हैं। लेकिन अब नई टिहरी के विवेक मेमोरियल सुरगंगा संगीत विद्यालय के निदेशक डा. विकास फोंदणी ने नई पहल की है। उन्होंने विद्यालय के 10 प्रशिक्षणार्थियों की टीम बनाई है। पहले उन्हें मांगल गीतों का प्रशिक्षण दिया गया। अब यह टीम पूरी तरह से तैयार हो गई है। डा. फोंदणी का कहना है कि लोग पुरानी संस्कृति की ओर लौट रहे हैं। ढोल-दमाऊ, रणसिंगा, मस्कबीन समेत पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ ही पुरानी परंपरा को अपनाना चाहते हैं। कहा कि अब कोई भी व्यक्ति नियंत्रण देकर अपने घर पर शादी, मुंडन आदि कार्यक्रमों में मांगल गीत टीम को बुला सकता है। इससे जहां लाक परंपरा जीवित रहेगी, वहीं नई पीढ़ी, कलाकारों को मांगल गीतों की जानकारी रहेगी। साथ ही उन्हें रोजगार भी मिलेगा। शुरुआत में 15 से 20 हजार रुपए में यह टीम प्रस्तुति देगी। जिसमें संगीतकार, संगीत यंत्र भी शामिल हैं।

यह है मांगल गीत टीम के सदस्य-

सुरगंगा संगीत विद्यालय नई टिहरी की प्रथम मांगल गीत टीम में संगीता नेगी, साक्षी सुयाल, प्रीति भट्ट, आयुष डोभाल, अरविंद कोहली, अमूल ललित, प्रभात नेगी, संजय कुमार, राधा राणा और पिंकी रावत शामिल हैं।

मांगल गीत टीम का पहला कार्यक्रम 8 जुलाई को-

सुरगंगा संगीत विद्यालय नई टिहरी की मांगल गीत टीम को बौराड़ी निवासी टीएचडीसी के वरिष्ठ प्रबंधक गणेश भट्ट की पुत्री किरन भट्ट और दूल्हा पक्ष अंकित पांडे की शादी में 8 जुलाई को मांगल गीतों की प्रस्तुति के लिए आमंत्रण मिला है। निमंत्रण से टीम में जबरदस्त उत्साह है। निदेशक डा. विकास फोंदणी का कहना है कि आने वाले समय में टीम की हर जगह मांग बढ़ेगी। बौराड़ी निवासी गणेश भट्ट का कहना है कि अपनी पुत्री की शादी में पुरानी परंपरा कायम रखने के लिए मांगल गीत टीम को बुलाया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button