व्यापार मंडल नई टिहरी इकाई के चुनाव 16 फरवरी को, अध्यक्ष पद के लिए होगा सीधा मुकाबला
व्यापार मंडल नई टिहरी इकाई के चुनाव 16 फरवरी को, अध्यक्ष पद के लिए होगा सीधा मुकाबला

नई टिहरी। व्यापार मंडल नई टिहरी इकाई के चुनाव 16 फरवरी को सुमन पार्क में संपन्न होंगे। चुनाव अधिकारी कुलदीप सिंह चौहान ने जानकारी दी कि अध्यक्ष पद के लिए हुकम सिंह रावत और भगवान सिंह रावत के बीच सीधा मुकाबला होगा। महामंत्री और कोषाध्यक्ष पद पर एक-एक नामांकन ही हुआ, जिससे इन दोनों पदों पर प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित माने जाएंगे।
चुनाव प्रक्रिया के तहत नामांकन पत्र आज खरीदे गए, और किसी भी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया, जिससे यह तय हो गया कि अध्यक्ष पद का चुनाव 16 फरवरी को होगा चुनाव में 272 व्यापारी भाग लेंगे जो इन प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला करेंगे।
मतदान और मतगणना का कार्यक्रम
मतदान तिथि: 16 फरवरी 2025
स्थान: सुमन पार्क, नई टिहरी
समय: सुबह 10:00 से दोपहर 2:00 बजे तक मतदान
मतगणना: शाम 3:00 बजे से शुरू, और इसके तुरंत बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे।
चुनाव पर्यवेक्षक एवं प्रदेश संयुक्त महामंत्री अब्दुल अतीक ने कहा कि चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराए जाएंगे। इस अवसर पर सहायक चुनाव अधिकारी विजय सिंह रावत, प्रशांत बिजलवाण, प्रकाश डोभाल, मायाराम थपलियाल, स्वयंवर सिंह चौहान, ज्योति प्रसाद डोभाल और विजयपाल सिंह राणा भी उपस्थित रहे।
अब सभी की निगाहें अध्यक्ष पद के चुनाव पर टिकी हैं, जहां हुकम सिंह रावत और भगवान सिंह रावत के बीच रोचक मुकाबला होने की उम्मीद है।