स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए व्यापार सभा व नगर पंचायत के बीच हुई बैठक इन बिंदुओं पर हुई चर्चा, अधिशासी अधिकारी ने कही ये बात
स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए व्यापार सभा व नगर पंचायत के बीच हुई बैठक इन बिंदुओं पर हुई चर्चा, अधिशासी अधिकारी ने कही ये बात
नरेन्द्रनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत गजा में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम को लेकर व्यापार सभा गजा तथा नगर पंचायत गजा के अधिशासी अधिकारी ने बैठक करते हुए अनेक मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में व्यापार सभा गजा अध्यक्ष विनोद सिंह चौहान तथा कार्यकारिणी सदस्य मान सिंह चौहान, यशपाल सिंह चौहान, विजय सिंह तडियाल, मकान सिंह चौहान,जय प्रकाश कोठियाल,के साथ सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त अभियान,सूखा कूड़ा व गीला कूड़ा प्रबंधन ,नव निर्मित हाई टेक शौचालयों की सुविधाएं मिलने , सामान पर पैकिंग प्लास्टिक का निस्तारण करने सहित अन्य अनेक बातों पर चर्चा हुई।बैठक में अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत गजा हरेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग प्रतिबंधित कर दिया गया है इसलिए नगर पंचायत गजा के अंतर्गत सभी व्यापारियों व अन्य नागरिकों का सहयोग जरूरी है,साथ ही घरों से सूखा कूड़ा व गीला कूड़ा प्रबंधन भी अलग-अलग होने से कूड़ा उठाने व निस्तारण करने में सुविधा होगी, पैकिंग में प्लास्टिक निस्तारण पर अधिशासी अधिकारी हरेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि सम्बन्धित कम्पनी पर भी जुर्माना लगाया जा सकता है , सुलभ हाई टेक शौचालयों निर्माण कार्य पूरा हो जाने पर जनता को सुविधा उपलब्ध कराने पर उन्होंने कहा कि अपने स्तर से जिला विकास अधिकारी नई टिहरी को पत्र भेज दिया गया है ताकि भुगतना में विलम्ब नहीं हो , शीघ्र ही हाई टेक शौचालयों की सुविधाएं मिलने लगेगी , उन्होंने कहा कि जागरुता से ही स्वच्छता अभियान को गति मिलेगी,इसके लिए सभी का सहयोग जरूरी है, व्यापार सभा गजा अध्यक्ष विनोद सिंह चौहान तथा कार्यकारिणी सदस्यों ने आश्वासन दिया कि हर सम्भव सहयोग किया जायेगा, इस अवसर पर आयोजित बैठक में प्रगतिशील जन विकास संगठन गजा के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद उनियाल, व नगर पंचायत गजा के कर्मचारी अजय सिंह, गजे सिंह , भी मौजूद रहे ।