सेवा, सुशासन और विकास के तीन वर्ष , जाखणीधार में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन
सेवा, सुशासन और विकास के तीन वर्ष , जाखणीधार में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन

नई टिहरी। सेवा, सुशासन और विकास के तीन वर्ष पूरे होने के अवसर पर विकासखंड जाखणीधार के पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज में बहुउद्देशीय एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए, जिनका निरीक्षण जाखणीधार की ब्लॉक प्रशासक सुनीता देवी ने किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जनता को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए इस तरह के शिविरों का आयोजन कर रही है ताकि जरूरतमंदों को आसानी से सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य में समान नागरिक संहिता, सख्त भू-कानून, नकल विरोधी कानून लागू किए गए हैं। इसके अलावा, महिलाओं व राज्य आंदोलनकारियों को सरकारी नौकरी में आरक्षण देने की पहल भी सरकार ने की है।
शिविर में स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों की भागीदारी रही। इस अवसर पर पूर्व प्रमुख जगदंबा प्रसाद रतूड़ी, बीडीओ रोशन लाल, निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य विनोद बिष्ट, नवाकोट के ग्राम प्रशासक भगवती प्रसाद रतूड़ी, प्रगतिशील किसान सीताराम भट्ट, विजय हटवाल, लक्की सेनवाल, अजय पेटवाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
शिविर के माध्यम से विभिन्न योजनाओं की जानकारी और चिकित्सा सुविधाएं जनता को उपलब्ध कराई गईं। स्थानीय लोगों ने सरकार की इस पहल की सराहना की और इसे आम जनता के लिए लाभकारी बताया।