उत्तराखंड

बड़ी खबर : टिहरी, रुद्रपयाग और देहरादून में अलग अलग हादसे में , तीन व्‍यक्तिों की हई मौत

अलग-अलग  हादसे   में  तीन  लोगों   की मौत हो गई। पहला हादसा  देहरादून के मालदेवता रोड पर आया। यहां ट्रैकर की चपेट में आने से एक श्रमिक    की    मौत     हो    गई।    वहीं,    दूसरा     हादसा रुद्रपयाग जनपद में गुप्तकाशी-छेनागाढ़ मोटरमार्ग पर हुआ। कार खाई में गिरने से चालक की मौत हो गई।  तीसरा  हादसा  टिहरी  जनपद   के   नैनबाग  में हुआ।  यहां  भी   कार खाई   में गिरने से  चालक  की  मौत हो गई।

पानी के टैंकर की चपेट में आने से श्रमिक की मौत

रायपुर थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह रावत ने बताया कि ग्राम कंदाहा थाना माहिती जिला सहरसा बिहार निवासी आनंद सादा देहरादून में बतौर श्रमिक भवन निर्माण आदि में काम करता था। रविवार शाम को वह साइकिल से रायुपर चौकी की तरफ जा रहा था। इसी दौरान मालदेवता रोड पर झरने के पास वह पानी के टैंकर की चपेट में आ गया। आरोपित चालक मौके से फरार हो गया। आसपास के व्यक्तियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद घायलावस्था में उसे निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह ने बताया कि टैंकर को कब्जे में लिया गया है। तहरीर मिलने पर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

मैक्स खाई में गिरी चालक की मौत

गुप्तकाशी-छेनागाढ़ मोटरमार्ग पर छेनागाढ़ से करीब दो किलोमीटर पहले एक मैक्स वाहन के खाई में गिरने से चालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है।रविवार सुबह करीब आठ बजे बसुकेदार तहसील के अंतर्गत गुप्तकाशी-छेनागाढ़ मोटरमार्ग पर एक मैक्स वाहन के करीब 150 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना गुप्तकाशी थाना पुलिस को मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय व्यक्तियों के सहयोग से शव को खाई से बाहर निकाला। मृतक की पहचान 46 वर्षीय सुंदर ङ्क्षसह रौथाण ग्राम पाटियों, थाना गुप्तकाशी, जिला रुद्रप्रयाग के रूप में हुई है। वहीं दुर्घटना के कारणों का कुछ पता नहीं लग सका है।

नैनबाग में आल्टो कार खाई में गिरी, चालक की मौत

तहसील धनोल्टी क्षेत्रान्तर्गत सुवाखोली -अलमस-भवान मोटर मार्ग पर मोरियाणा टाप के पास मराड़ गांव के समीप एक आल्टो कार खाई में गिरने से चालक की मौत हो गई। कार में केवल चालक ही था। जानकारी के अनुसार रविवार को एक व्यक्ति कार से साबली से अपने गांव मराड़ जा रहा था। मार्ग पर कार करीब 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई, जिस पर स्थानीय लोगों ने वाहन चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थत्यूड़ में लाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की शिनाख्त जितेंद्र कुमार पुत्र केदार सिंह के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष मनीष नेगी ने बताया कि मृतक के स्वजन को घटना की जानकारी दे दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button