टिहरी नगर पालिका की ‘तीसरी आंख’ से नहीं बचेंगे गंदगी फैलाने वाले, खुले में कूड़ा फेंकने वालों पर सीधी कार्यवाही
टिहरी नगर पालिका की ‘तीसरी आंख’ से नहीं बचेंगे गंदगी फैलाने वाले, खुले में कूड़ा फेंकने वालों पर सीधी कार्यवाही

टिहरी। नगर क्षेत्र को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए टिहरी नगर पालिका ने अब तकनीक का सहारा ले लिया है। शहर के प्रमुख इलाकों और उन स्थानों पर, जहां अक्सर लोग खुले में कूड़ा फेंकते पाए जाते थे, वहां सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। ये कैमरे अब स्वच्छता की “तीसरी आंख” बनकर गंदगी फैलाने वालों पर पैनी नजर रखे हुए हैं।
पालिका द्वारा चिन्हित किए गए स्थलों पर लगाए गए इन कैमरों में कई लोग सड़कों के किनारे कूड़ा फेंकते हुए कैद हो चुके हैं। फुटेज के आधार पर संबंधित व्यक्तियों की पहचान कर उनके घरों तक सीधे चालान पहुंचाए जा रहे हैं, जिनमें से कई लोगों ने जुर्माना भी जमा कर दिया है। शेष की पहचान की प्रक्रिया जारी है।
नगर पालिका अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी स्वयं अपनी टीम के साथ सड़कों पर उतरकर सफाई व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं। साथ ही शहरवासियों से लगातार अपील की जा रही है कि वे अपने घरों से जैविक और अजैविक कूड़ा अलग-अलग कर नगर पालिका के वाहनों में ही डालें और खुले में कूड़ा न फेंकें।
हर माह हो रही चालान की कार्यवाही
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ने बताया कि पालिका द्वारा हर माह नियमित रूप से चालान की कार्यवाही की जा रही है। कर्मचारियों को भी सतर्क किया गया है कि जहां गड़बड़ी की सूचना मिले, वहां तत्काल निरीक्षण कर सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से व्यक्ति की पहचान की जाए। साथ ही जिन क्षेत्रों से बार-बार गंदगी की शिकायत मिल रही है, वहां नए कैमरे भी लगाए जा रहे हैं।
पालिका का यह सख्त कदम शहर को स्वच्छ रखने की दिशा में एक मजबूत पहल माना जा रहा है। यदि लोग अब भी नहीं सुधरे, तो उन्हें न सिर्फ शर्मिंदगी बल्कि जेब पर भी भारी जुर्माना झेलना पड़ेगा।
टिहरी नगर पालिका का संदेश साफ है —
अब गंदगी नहीं, स्वच्छता ही पहचान बनेगी।



