टिहरी की नथ और सिंगोरी को लेकर टिहरी के इस युवा ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है बता दें कि टिहरी गढ़वाल के चंबा ब्लॉक के डारगी गांव के युवा और लगातार अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से सामाजिक संदेश देने वाले अंकित भट्ट इस बार अपने नए मुद्दे को लेकर चर्चाओं में है और हो भी क्यों ना क्योंकि बात हो रही है टिहरी की सिंगोरी और टिहरी की नथ की बता दें कि टिहरी की नथ और सिंगोरी मिठाई अपने आप मे वैसे भी बिशिस्ट पहचान रखते हैं यदि उत्तराखंड सरकार इन्हे राज्य आभूषण और राज्य मिठाई का दर्जा देती है तो ये टिहरी के लिए गर्व की बात तो होगी ही साथ ही देश विदेश के लोगों तक भी अपनी पहचान और चमक बिखेरेगी. इसकी पहल की है टिहरी के के युवा अंकित भट्ट ने अंकित ने टिहरी की नथ को राज्य आभूषण और टिहरी की मिठाई सिंगोरी को राज्य मिठाई घोषित करने को लेकर मुख्यमंत्री से भी गुहार लगाई है। अंकित भट्ट की इस पहल को जनसमर्थन भी मिल रहा है। वर्तमान में अंकित भट्ट पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय जिला चिकत्सालय देहरादून में कार्यरत है बता दें कि उत्तराखंड में पलायन के मुद्दे को लेकर के और उनकी सोच की दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने भी सराहना की है।