बड़ी खबर : 10वी और 12वी की प्री बोर्ड परीक्षाओं को लेकर हुआ ये बड़ा आदेश जारी, देखिए आदेश
कक्षा-10 एवं कक्षा 12 की जनपद की प्री बोर्ड परीक्षा 20 जनवरी, 2021 से दिनॉक 29 जनवरी, 2021 तक सम्पादित होनी थी, किन्तु राज्य में बढ़ते कोविड़ संक्रमण के दृष्टिगत शासनादेश सं० 919 / USDMA / 792 2020 ) TC – 2 देहरादून 16 जनवरी, 2022 द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुसार समस्त (शासकीय / अशासकीय (सहायता प्राप्त निजी शिक्षण संस्थान) में कक्षा 6 से कक्षा 12 तक की कक्षाओं का संचालन अग्रिम आदेशों तक आनलाईन / विद्यालय बन्द होने के कारण उक्त परीक्षा स्थगित हो गई थी। वर्तमान में संयुक्त सचिव, उत्तराखण्ड शासन के पत्र संख्या – 27 / XXIV-13-5 / 2021-03(01) 2020 माध्यमिक शिक्षा अनुभाग-3 देहरादूनः दिनॉक 28 जनवरी, 2022, द्वारा जारी शासनादेशानुसार उत्तराखण्ड के समस्त (शासकीय / अशासकीय (सहायता प्राप्त)निजी शिक्षण संस्थान) में कक्षा 10, 11 एवं 12 की कक्षाओं को दिनॉक 31 जनवरी, 2022 से भौतिक रूप से संचालित करते हुए शिक्षण कार्य सम्पादित किया जाना है,
उक्त के क्रम में जनपदान्तर्गत समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि वे अपने अधीनस्थ समस्त (शासकीय / अशासकीय (सहायता प्राप्त)) विद्यालयों के प्रधानाचार्य / प्रधानाचार्यों को अवगत करायें कि कक्षा 10 एवं कक्षा 12 की प्री बोर्ड परीक्षा संलग्न नये संशोधित कार्यक्रम के अनुसार दिनॉक 02 फरवरी, 2022 से दिनाँक 10 फरवरी, 2022 तक सम्पन्न होंगी, जिन विद्यालयों नें वितरण केन्द्रों से अध्यावधि तक भी प्री बोर्ड परीक्षा के प्रश्न-पत्र प्राप्त नहीं किये हैं वे शीघ्र ही वितरण केन्द्रों से प्रश्न-पत्र प्राप्त कर लें एवं सभी विद्यालय संशोधित परीक्षा कार्यक्रमानुसार प्री बोर्ड परीक्षा आवश्यक रूप से सम्पादित कराये।