चलते वाहन की छत पर चढ़कर बना रहे थे रील, पुलिस ने बना दी रेल , वाहन सीज, तीन युवक गिरफ्तार
चलते वाहन की छत पर चढ़कर बना रहे थे रील, पुलिस ने बना दी रेल , वाहन सीज, तीन युवक गिरफ्तार

टिहरी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी के निर्देश पर चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के तहत चंबा थाना पुलिस ने गुरुवार (27 अगस्त 2025) को खतरनाक स्टंट कर रहे तीन युवकों को धर दबोचा।
दिल्ली निवासी ये युवक टिहरी से ऋषिकेश की ओर जा रहे थे। रास्ते में वाहन की छत पर चढ़कर रील बना रहे थे, जिसकी वीडियो किसी राहगीर ने बना ली और पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस ने नागणी क्षेत्र में वाहन को रोक लिया। जांच में पाया गया कि चालक व उसके साथी न केवल यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे थे, बल्कि अपनी व दूसरों की जान जोखिम में डाल रहे थे।
पुलिस ने वाहन को सीज कर चालक साहिल पुत्र अनीश अहमद (22 वर्ष, निवासी नागलोई, पश्चिम दिल्ली) के खिलाफ एमबी एक्ट की विभिन्न धाराओं (123/177/184/3/18/39/196/202/207) में कार्रवाई की।
वहीं, वाहन की छत पर बैठे अन्य दोनों युवक –
सलीम पुत्र जमील अहमद (23 वर्ष, नागलोई, पश्चिम दिल्ली)
मोहम्मद अमान पुत्र मोहम्मद रफीक (22 वर्ष, संगरूर, पंजाब)
को पुलिस एक्ट की धारा 81 के तहत मौके पर 250-250 रुपये जुर्माना लगाकर छोड़ दिया गया।
पुलिस ने बताया कि चालान रिपोर्ट न्यायालय को प्रेषित की जाएगी।
पुलिस टीम में शामिल:
अ.उ.नि. राकेश राणा
कानि. पुष्पेंद्र सिंह
कानि. विजयपाल शर्मा