कल सीएम धामी ने राजभवन में राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा है भले ही सीएम धामी हार गए लेकिन उत्तराखंड में भाजपा ने बहूमत हासिल किया और सत्ता कब्जाने में कामयाब रही अब पेंच सीएम पद को लेकर फंस गया है क्योंकि जिस युवा सीएम के चेहरे पर भाजपा चुनाव लड़ी वो हार गया अब किसे सीएम की कुर्सी पर बैठाया जाए, भाजपा के लिए अब ये बड़ा सिरदर्द वाला काम बन गया है क्योंकि सीएम की कुर्सी पर उसका बैठाना जरुरी है जिससे संगठन मजबूत हो। सीएम को लेकर मंथन चल रहा है लेकिन इस बीच एक पेंच फंस गया है जिस कारण सरकार थोड़ी लेट बनेगी
जी हां देरी से सरकार बनने का कारण होलाष्टक माना जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार 10 मार्च से होलाष्टक लगा है जो अगले आठ दिन होली तक रहेगा। जिस कारण खबर है कि होलाष्टक होने के कारण सरकार का गठन होने में देरी हो सकती है क्योंकि होलाष्टक के दौरान मंगल और शुभ कार्य नहीं होते हैं। सीएम धामी अभी कार्यवाहक सीएम के रुप में काम करेंगे। अगला सीएम कौन होगा इस पर मंथन जारी है कई दिग्गजों के नाम भी सामने आ रहे हैं इनमे अजय भट्ट, रमेश पोखरियाल निशंक, अनिल बलूनी का नाम शामिल है। मांग तो सीएम धामी को भी फिर से सीएम बनाने की उठ रही है लेकिन हाईकमान क्या फैसला लेता है ये कुछ दिनों में पता चल जाएगा