घर में हुई कहासुनी, गंगा में कूदने जा रहा था युवक, पत्नी ने दी पुलिस को सूचना, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाई जान
घर में हुई कहासुनी, गंगा में कूदने जा रहा था युवक, पत्नी ने दी पुलिस को सूचना, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाई जान

ढालवाला चौकी क्षेत्र निवासी एक युवक को आत्महत्या से पहले समय रहते बचाकर पुलिस ने उसकी जान बचा ली मिली जानकारी के अनुसार, प्रिया (परिवर्तित नाम) नामक महिला ने ढालवाला चौकी पहुंचकर पुलिस को सूचना दी कि उसका पति देवेंद्र (30 वर्ष) किसी पारिवारिक कहासुनी के बाद घर से स्कूटी लेकर यह कहकर निकल गया कि वह आत्महत्या करने जा रहा है।
सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए देवेंद्र के मोबाइल की लोकेशन CIU टीम की सहायता से ट्रेस कराई। लोकेशन पूर्णानंद घाट गंगा नदी के पास की पाई गई। इस पर हेड कांस्टेबल सुमन लाल (नं. 83) और हेड कांस्टेबल प्रवीण सिंह (नं. 124) तत्काल मौके पर पहुंचे।
मौके पर पहुंचने पर युवक को गंगा घाट से आत्मघाती कदम उठाने से ठीक पहले सुरक्षित बचा लिया गया। बाद में उसे चौकी लाया गया और उसकी पत्नी को सकुशल सुपुर्द कर दिया गया।
परिवारजन व स्थानीय लोगों ने पुलिस की संवेदनशीलता और त्वरित कार्रवाई की सराहना की। एक बार फिर पुलिस की सतर्कता ने एक परिवार को टूटने से बचा लिया।