
देहरादून। उत्तराखंड की सियासत में इन दिनों धामी मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं जोरों पर हैं। सूत्रों के मुताबिक, जल्द ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी कैबिनेट के खाली पदों को भर सकते हैं। वर्तमान में मंत्रिमंडल मे पद रिक्त हैं, जिनमें से कुछ पहले से खाली थे, और हाल ही में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद एक और सीट खाली हो गई है।
कौन-कौन है रेस में?
मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कई वरिष्ठ और नए चेहरों के नाम सामने आ रहे हैं। हरिद्वार संसदीय क्षेत्र से मदन कौशिक, आदेश चौहान और प्रदीप बत्रा मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं। वहीं, नैनीताल-ऊधमसिंहनगर लोकसभा क्षेत्र से बंशीधर भगत और राम सिंह कैड़ा की दावेदारी चर्चा में है। टिहरी लोकसभा क्षेत्र से खजानदास, मुन्ना सिंह चौहान, सहदेव पुंडीर और उमेश शर्मा काऊ के नाम सामने आ रहे हैं।
क्या ऋतु खंडूड़ी को मिलेगा प्रमोशन?
स्पीकर ऋतु खंडूड़ी भूषण को भी मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं। यदि ऐसा होता है, तो विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नया नाम सामने आ सकता है।
क्षेत्रीय और जातीय संतुलन पर खास ध्यान
भाजपा नेतृत्व मंत्रिमंडल विस्तार में क्षेत्रीय और जातीय संतुलन का खास ध्यान रखेगा।
जल्द हो सकता है बड़ा ऐलान!
सूत्रों के अनुसार मंत्रिमंडल में फेरबदल के साथ एक और मंत्री की छुट्टी की भी चर्चाएं चल रही हैं। विभागीय कार्यों और हालिया विवादों को देखते हुए यह फैसला हो सकता है। सूत्रों का कहना है कि जल्द ही पार्टी हाईकमान और मुख्यमंत्री धामी इस पर अंतिम मुहर लगा सकते हैं।
अब देखना यह होगा कि किन दावेदारों की किस्मत चमकती है और कौन रह जाता है इंतजार में