नए साल के जश्न को पर्यटक नगरी धनोल्टी तैयार , पर्यटकों की आवाजाही बढ़ने से स्थानीय व्यापारियों में खुशी
नई टिहरी, संदीप बेलवाल।
नए साल के जश्न के लिए पर्यटन नगरी धनोल्टी पर्यटकों से गुलजार होने लगी है। पर्यटक नए साल के स्वागत के लिए धनोल्टी व उससे सटे आसपास के क्षेत्रों में पहुंचने लगे है।यहां पर्यटकों की आवाजाही बढ़ने से स्थानीय व्यापारी में खुशी है। मौसम यदि खुशनुमा बना रहा तो नए साल के जश्न के लिए पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
चंबा-मसूरी मोटर मार्ग पर घने देवदार के जंगलों के बीच बसी पर्यटन नगरी धनोल्टी जिला मुख्यालय से करीब चालीस किलोमीटर एवं मसूरी से अट्ठाइस किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। धनोल्टी में घने देवदार के जंगल, स्वच्छ व शांत वातावरण यहां से दिखने वाली हिमालय पर्वत श्रृंखला की वर्फ से ढकी चोटियां बरबस पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है।
– पर्यटन के लिए खूबसूरत जगह-
पर्यटन नगरी धनोल्टी के अलावा पर्यटक बटवाल धार, बुरांसखंडा, काणाताल,जडीपानी आदि स्थानों पर रूक कर प्राकृतिक की सुन्दर छटा का लुत्फ उठा सकते है। इन स्थानों पर खुबसूरत होटल,ढाबे एवं कैम्प साइड भी है।
– धनोल्टी में यहां करें सैर-
पर्यटन स्थली धनोल्टी में सबसे खुबसूरत जगह ईको पार्क है।ईको पार्क को अम्बर व धरा दो भागों में बांटा गया है। यह पार्क देवदार और ओंक के घने वृक्षों से आच्छादित है।इसके अलावा आलू फार्म, सिद्धपीठ सुरकंडा देवी मंदिर, एप्पल रिसोर्ट, ठांगधार, साथ ही कई जगह बने एडवेंचर पार्क का पर्यटक लुफ्त उठा सकते है।
– धनोल्टी के होटलों में 45से 50प्रतिशत बुकिंग एडवांस-
धनोल्टी में होटल व्यवसाय से जुड़े यशपाल बेलवाल, देवेन्द्र बेलवाल, कुलदीप नेगी, महिपाल कठैत, सरताज गुसांईं, तपेंद्र बेलवाल, दिगम्बर सिंह पंवार आदि लोगों ने बताया कि धनोल्टी व आसपास के क्षेत्रों में होटल एवं कैम्प साइडों में करीब 45से 50प्रतिशत तक बुकिंग एडवांस हो गई है। बताया कि यदि इस बार मौसम खुशनुमा बना रहा तो पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।