Tehri Garhwalउत्तराखंड

कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने एसडीएम के माध्यम से डीएम टिहरी को भेजा ज्ञापन, की ये बड़ी मांग

उपेंद्र पुंडीर 

नरेंद्रनगर मे आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल को एसडीएम नरेंद्र नगर के माध्यम से ज्ञापन देकर नरेंद्र नगर जिला संयुक्त सुमन चिकित्सालय नरेंद्र नगर में डॉक्टरों की नियुक्ति एवं यहां पर कार्यरत विभिन्न विभागों के कर्मचारियों के संबंध में ज्ञापन दिया गया कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा एसडीएम नरेंद्र नगर को अवगत कराया गया कि वर्तमान में जिला संयुक्त सुमन चिकित्सालय नरेंद्र नगर विधानसभा एवं चंबा क्षेत्र के भी लोग यहां उपचार के लिए आते हैं जबकि कोरोना काल के दौरान धनोल्टी चिन्यालीसौड़ देवप्रयाग से भी मरीज इस अस्पताल में उपचार हेतु आए हैं अस्पताल में वर्तमान मे 21 डॉक्टर कार्यरत हैं जिसमें कतिपय डॉक्टर विभिन्न जनपदों पर व्यवस्था पर हैं परंतु अस्पताल में आपातकालीन डॉक्टर की व्यवस्था नहीं है जबकि यह स्थान पूर्व में मुख्यालय रहा है यहां आपातकालीन सेवाओं में सर्जन और फिजिशियन की ड्यूटी लगा दी जाती है जिससे कि मरीजों को अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़ता है यहां पर कार्यरत विभिन्न विभागों के कर्मचारी यहां पर नहीं रहते हैं जिससे कि आपातकाल में उनकी आवश्यकता पड़े तो वह उपलब्ध नहीं हो पाते हैं जो कि कर्मचारियों की सेवा नियमावली के विरुद्ध है कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा मांग की है कि नरेंद्र नगर की जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उपरोक्त समस्या का समाधान कर नरेंद्र नगर क्षेत्र की जनता को सुचारू रूप से चिकित्सा एवं अन्य विभागों के कर्मचारियों को सुविधाएं उपलब्ध कराने का कष्ट करेंगे कार्यक्रम में उपस्थित मनवीर सिंह नेगी अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी राजेंद्र सिंह राणा सदस्य कांग्रेस कमेटी अजय रमोला कार्यकारी अध्यक्ष मुनी की रेती उत्तम सिंह अस्वाल जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी नरेंद्र नगर महावीर खरोला अध्यक्ष मुनी की रेती विजय धमांदा सभासद नगर पालिका नरेंद्र नगर विक्रम सिंह कैन्तुरा आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button