टिहरी में श्रमिकों का दर्द पहुंचा डीएम तक, सांसद प्रतिनिधि नौटियाल बोले,अब लापरवाही बर्दाश्त नहीं, डीएम ने दिए विभाग को बड़े निर्देश
टिहरी में श्रमिकों का दर्द पहुंचा डीएम तक, सांसद प्रतिनिधि नौटियाल बोले,अब लापरवाही बर्दाश्त नहीं, डीएम ने दिए विभाग को बड़े निर्देश

टिहरी जिले में श्रमिकों के पंजीकरण, नवीनीकरण और सामग्री वितरण में लगातार सामने आ रही अव्यवस्थाओं को लेकर आज सांसद प्रतिनिधि रामलाल नौटियाल के नेतृत्व में स्थानीय जनप्रतिनिधियों का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने श्रम प्रवर्तन विभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कहा कि विभाग की उदासीनता के कारण श्रमिकों के नए आवेदन और नवीनीकरण की प्रक्रिया बाधित हो रही है।
जनप्रतिनिधियों ने मांग रखी कि श्रमिकों का पंजीकरण व नवीनीकरण अब सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) के माध्यम से किया जाए, ताकि प्रक्रिया पारदर्शी, तेज और आमजन तक सुविधाजनक रूप से पहुंच सके। साथ ही प्रतिनिधियों ने यह भी कहा कि सामग्री वितरण प्रत्येक ब्लॉक में कैंप लगाकर किया जाए, ताकि लाभार्थियों को अनावश्यक कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें और योजनाओं का लाभ सीधे ज़मीन पर दिखे।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग को स्पष्ट निर्देश दिए कि श्रमिकों के अधिकारों और सुविधाओं से जुड़े मामलों में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
रामलाल नौटियाल का बयान
सांसद प्रतिनिधि रामलाल नौटियाल ने कहा की श्रमिक हमारे विकास ढांचे की रीढ़ हैं। उनके अधिकारों में हो रही लापरवाही किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं की जाएगी। यदि विभाग ने सुधार नहीं किया, तो हमें जनसहयोग के साथ बड़ा आंदोलन खड़ा करने को मजबूर होना पड़ेगा।
उन्होंने आगे कहा कि टिहरी जिले के श्रमिकों को योजनाओं का वास्तविक लाभ तभी मिलेगा जब विभाग जवाबदेह बने और प्रणाली पारदर्शी तरीके से काम करे।
प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि यदि समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो आने वाले दिनों में आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा।
इस प्रतिनिधिमंडल में पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि प्रतापनगर शिव सिंह बिष्ट, पूर्व प्रधान टीकम सिंह नेगी, पूर्व मंडल अध्यक्ष धनवीर रावत, ठेकेदार संघ अध्यक्ष किशोर मंद्रवाल, विनीता नौटियाल, राजेंद्र बोरा, पूर्व प्रधान खुशी लाल सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल रहे।



