टिहरी पुलिस के शिकंजे में आया दुराचारी, पहुंचा सलाखों के पीछे, जानिए क्या है मामला
टिहरी पुलिस के शिकंजे में आया दुराचारी, पहुंचा सलाखों के पीछे, जानिए क्या है मामला

महिला अपराधों के प्रति संवेदनशीलता और त्वरित कार्रवाई का परिचय देते हुए टिहरी पुलिस ने बलात्कार के एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह कार्रवाई पुलिस की सतर्कता और न्याय के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
घटना का विवरण:
12 जनवरी 2025 को वादिनी श्रीमती रीना देवी (काल्पनिक नाम) पत्नी वीरेंद्र सिंह ने राजस्व पुलिस को एक लिखित तहरीर दी, जिसमें उन्होंने दीपक सिंह द्वारा उनके साथ बलात्कार, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया। इस शिकायत के आधार पर राजस्व थाने ढूंढसीर, तहसील कीर्तिनगर में अभियुक्त दीपक सिंह के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 01/2025 धारा 376, 504, 506(2) आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया।
मामला महिला अपराध से जुड़ा होने के कारण विवेचना कोतवाली कीर्तिनगर स्थानांतरित की गई, जहां उपनिरीक्षक सुषमा रावत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जांच शुरू की।
गिरफ्तारी कैसे हुई
अभियोग की विवेचक उपनिरीक्षक सुषमा रावत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तकनीकी और मानवीय सूचना के आधार पर दबिश दी और 07 फरवरी 2025 को अभियुक्त दीपक सिंह (32 वर्ष) पुत्र राय सिंह, निवासी पारकोट, पट्टी कड़ाकोट, तहसील कीर्तिनगर, जनपद टिहरी गढ़वाल को नया पुल, कीर्तिनगर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
पुलिस टीम का सराहनीय योगदान:
उपनिरीक्षक सुषमा रावत – कोतवाली कीर्तिनगर, टिहरी गढ़वाल
कांस्टेबल प्रवेश पालीवाल – कोतवाली कीर्तिनगर, टिहरी गढ़वाल