आजादी का अमृत महोत्सव ”हर घर तिरंगा ” अभियान के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के मा० मंत्री, वित्त, शहरी विकास एवं आवास, विधायी एवं संसदीय कार्य, जनगणना एवं पुनर्गठन एवं प्रभारी मंत्री, जनपद टिहरी गढ़वाल प्रेम चन्द अग्रवाल ने जनपद के लंबगांव, प्रतापनगर, कोटी कॉलोनी टिहरी झील वोटिग प्वांइट तथा नई टिहरी में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
बता दे कि हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से प्रभारी मंत्री अपने दो दिवसीय दौरे पर जनपद भ्रमण पर हैं। अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रभारी मंत्री ने जनपद के लम्बगांव, प्रतापनगर, कोटी कालोनी तथा टिहरी में लोगों को घर घर तिरंगा लगाने तथा राष्ट्र भक्ति के प्रति प्रेरित करने का आहवन किया।
नई टिहरी में माहेश्वरी होटल में आयोजित कार्यक्रम में माननीय मंत्री ने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम के बाद सबकी सामुहिक जिम्मेदारी होगी की राष्ट्र ध्वज सम्मान सहित सुरक्षित रखा जाय।
इस अवसर पर माननीय मंत्री ने कोटी कालोंनी में आईटीबीपी के जवानों सहित आने-जाने वाले पर्यटकों/आमजन मानस को राष्ट्रध्वज भी वितरित किये।इसके उपरान्त माननीय प्रभारी मंत्री मुनिकीरेती क्षेत्र में हर घर तिरंगा ” अभियान के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेगें।
इस अवसर पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट, विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय, घनसाली शक्ति लाल शाह, देवप्रयाग विनोद कण्डारी जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण, पूर्व विधायक प्रतापनग विजय सिंह पंवार, विनोद रतूड़ी प्रमुख चम्बा शिवानी बिष्ट, जाखणीधार सुनीता देवी, घनसाली बासुमति घणाता,विनोद सुयाल, खेम सिंह चौहान, सुशील बहुगुणा, एसडीएम अपूर्वा सिंह आदि उपस्थित थे।