जनता दरबार में उठा मामला : ANM सेंटर देवल (ओण) प्रतापनगर का फार्मासिस्ट वर्षों से अनुपस्थित, लंबगांव में चला रहा मेडिकल स्टोर
जनता दरबार में उठा मामला : ANM सेंटर देवल (ओण) प्रतापनगर का फार्मासिस्ट वर्षों से अनुपस्थित, लंबगांव में चला रहा मेडिकल स्टोर


प्रतापनगर।
जनता दरबार कार्यक्रम में सोमवार को एएनएम सेंटर देवल (ओण) प्रतापनगर से जुड़ा गंभीर मामला सामने आया। एक ग्रामीण ने जिलाधिकारी के समक्ष शिकायत दर्ज कराई कि केंद्र पर तैनात फार्मासिस्ट अपने कार्यस्थल पर कभी उपस्थित नहीं रहते। बताया गया कि वह लंबगांव में बैठकर अपनी निजी मेडिकल दुकान संचालित करते हैं।
ग्रामीण ने कहा कि गांव के लोगों ने कई बार मौखिक रूप से समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह राजनीतिक दबदबे का इस्तेमाल कर मनमानी करते रहे। इस डर के कारण अब तक कोई भी ग्रामीण विभाग में लिखित शिकायत नहीं कर पाया।
शिकायतकर्ता ने जिलाधिकारी को बताया कि वर्षों से केंद्र की सेवाएं ठप हैं और गांव के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित होना पड़ रहा है। फार्मासिस्ट महीने में सिर्फ एक बार आकर अपनी उपस्थिति दर्ज करते हैं। इस संबंध में कई बार जिला चिकित्सा अधिकारी से भी शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।
शिकायतकर्ता ने मांग की कि संबंधित फार्मासिस्ट का तत्काल तबादला किया जाए और केंद्र पर नए फार्मासिस्ट की नियुक्ति की जाए, ताकि ग्रामीणों को समय पर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।
जिलाधिकारी ने मामले का संज्ञान लेते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जांच कर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।