उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर है। जानकारी मिली है कि कैबिनेट मंत्रियों ने दिल्ली का रुख किया है। सीएम के नाम को लेकर चल रहे मंथन और नामों की चर्चाओं के बीच मंत्री सुबोध उनियाल-मदन कौशिक ने दिल्ली का रुख किया है। रेखा आर्य पहले से ही दिल्ली में मौजूद हैं औऱ साथ ही अजय भट्ट और सतपाल महाराज भी दिल्ली में ही हैं। इससे भाजपा में हलचल बढ़ गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, मदन कौशिक और रेखा ने जीत के बाद दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं जहां वो पार्टी के दिग्गज नेताओं से मुलाकात करेंगे। उत्तराखंड का अगला सीएम कौन होगा, इस पर मंथन चल रहा है और गहरा मंथन करने केंद्र से दो दिग्गद दो दिन बाद उत्तराखंड आ रहे हैं। पर्यवेक्षक विधायकों से बात करेंगे और पूछेंगे की सीएम के लिए कौन बेहतर चेहरा है। पार्टी नेताओं की दिल्ली दौड़ शुरू हो चुकी है। माना जा रहा है कि आलाकमान तक अपनी बात पहुंचाने के लिए विधायक दिल्ली पहुंच रहें है।
कुछ दिनों तक ये सिलसिला जारी रहेगा। विधायक आलाकमान तक अपनी बात पहुंचाने के लिए दिल्ली का रुख कुछ दिनों तक यूं ही चलेगा। खबर है कि होली के बाद ही सीएम और कैबिनेट मंत्री शपथ ग्रहण कर सकते हैं।