Tehri Garhwalसामाजिक

टिहरी: डीएम ने दिए विभागों को बड़े निर्देश दैवीय आपदा क्षति के इस्टीमेट 31 अगस्त तक करें उपलब्ध, देखें वीडियो

टिहरी: डीएम ने दिए विभागों को बड़े निर्देश दैवीय आपदा क्षति के इस्टीमेट 31 अगस्त तक करें उपलब्ध, देखें वीडियो

जनता मिलन कार्यक्रम के तहत सोमवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला सभागार, नई टिहरी में जनता की समस्याएं सुनी। इस मौके पर 60 शिकायतें/अनुरोध पत्र दर्ज किये गए, जो पुनर्वास, समाज कल्याण, लोक निर्माण विभाग, पेयजल, नगरपालिका आदि विभागों से संबंधित रही। जिलाधिकारी द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए समयान्तर्गत निस्तारित करना सुनिश्चित करें। साथ ही अधिक से अधिक फिल्ड विजिट करने, कार्यालयों में निरीक्षण पंजिका बनाकर अपने अधीनस्थ कार्यालयों में निरीक्षण करने तथा माह अपै्रल से अगस्त, 2023 तक समस्त कार्यक्रमों के अन्तर्गत कुल भ्रमण/दर्ज शिकायतें/सन्दर्भित पत्र एवं निस्तारण की सूचना गूगल सीट में भरने के निर्देश दिये गये।

इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा करते हुए शिकायतकर्ता सुन्दर सिंह रावत प्रतापनगर से वार्ता कर जांच की गई कि उनकी शिकायत निस्तारण के संबंध में संबंधित अधिकारी द्वारा फोन कॉल किया गया अथवा नहीं, संबंधित द्वारा बताया गया कि शिकायत के संबंध में अधिकारी द्वारा फोन कॉल की गई, जिससे वह संतुष्ठ है। जिलाधिकारी ने जिला योजना/राज्य सेक्टर योजना के अन्तर्गत समीक्षा करते हुए कम प्रगति वालें विभागों को कार्यों में प्रगति लाते हुए समयान्तर्गत धनराशि व्यय करने के निर्देश दिये गये। सभी विभागों को दैवीय आपदा क्षति के इस्टीमेट बनाकर टेण्डर करने तथा प्राक्कलन 31 अगस्त, 2023 तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही ई-ऑफिस, अपणू स्कूल अपणू प्रमाण, पीएम स्वनिधि, पीएम आवास, जल जीवन मिशन, 20 सूत्रीय कार्यक्रम, केसीसी एवं ईकेवाईसी, आदि कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

जनता मिलन कार्यक्रम में ग्राम दिखोल गांव निवासी सत्येन्द्र सिद्धु ने अवगत कराया कि एनएच-94 चौड़ीकरण के कारण उनके को क्षति पहंुची है, जिस पर आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की गई, इस पर उपजिलाधिकारी टिहरी को आपदा अधिनियमके सुसंगत प्रावधानों के अन्तर्गत नियमानुसार कार्यवाही कर एक सप्ताह में अवगत कराने के निर्देश दिये गये। ग्राम कोट निवासी विशनदेई ने बताया कि बरसात से उसके भवन टूट गया तथा उनके पीएम आवास योजना का लाभ दिये जाने की मांग गई, इस पर एसडीएम टिहरी और डीडीएमओ को प्रकरण आपदा से संबंधित होने के कारण जानकारी प्राप्त कर आज ही रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। ग्राम भेलुन्ता प्रतापनगर ने आवासीय मकान एवं गौशाला टूटने की शिकायत की गई, जिस पर एसडीएम को आपदा से सहायतार्थ नियमानुसार जांच उपरान्त आवश्यक कार्यवाही करने तथा डीडीओ/बीडीओ को गौशाला की वास्तविक आवश्यकता की जांच करने व आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही मंजगांव-कालावन तेगना मोटर मार्ग की मरम्मत/डामरीकरण, कलावन तेगना-कद्दूखाल मोटर मार्ग निर्माण, पीएम आवास योजना के अन्तर्गत आवा दिये जाने, खेत, फल वृक्ष का प्रतिकर, ग्राम पंचायत गोठ की समस्याओं के निराकरण, भरण पोषण हेतु आर्थिक सहायता आदि प्रकरण दर्ज किये गये, जिन्हें संबंधित विभाग को प्रेषित करते हुए तत्काल निस्तारित करने के निर्देश दिये गये।

इस मौके पर सीडीओ मनीष कुमार, आईएएस प्रशिक्षु आसीमा गोयल, डीएफओ पुनीत तोमर, एडीएम के.के. मिश्रा, डीडीओ सुनील कुमार, सीएमओ मनु जैन, डीईओ बेसिक वी.के. ढौंडियाल, डीटीडीओ अतुल भण्डारी, डीएसओ अरूण वर्मा, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी योगेन्द्र कुमार, एआरटीओ चक्रपाणि मिश्रा, एएमए जिला पंचायत संजय खण्डूड़ी, अधि.अभि.लोनिवि डी.एम.गुप्ता, डीओ पीआरडी पंकज तिवारी, एसडीएम आशीष घिल्डियाल, जिला आबकारी अधिकारी कैलाश बिंजौला, डीडीएमओ बृजेश भट्ट सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button