Tehri Garhwal

टिहरी में होगा सरस मेले का आयोजन, डीएम ने दिए समिति के नामित सदस्यों को ये बड़े निर्देश, कही ये बात देखें वीडियो

टिहरी में होगा सरस मेले का आयोजन, डीएम ने दिए समिति के नामित सदस्यों को ये बड़े निर्देश, कही ये बात देखें वीडियो

आगामी माह सितंबर में राष्ट्रीय स्तर के सरस मेले का आयोजन जनपद टिहरी गढ़वाल के मुनिकीरेती क्षेत्र स्थित पूर्णानंद इंटर कॉलेज खेल मैदान में आयोजित किया जाएगा।

Advertisement...

 

सरस मेले को लेकर सोमवार को जिला सभागार नई टिहरी में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी द्वारा समिति के नामित सदस्यों को अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए गये। कहा कि सरस मेला राष्ट्रीय स्तर का मेला है, और जनपद में यह मेला पहली बार आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस मेले में राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा संचालित जन विकास योजनाओं का क्रियान्वयन करने के साथ ही रोजगार मेले का भी आयोजन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने शिक्षा अधिकारी को भी निर्देश दिए कि का काउंसलिंग हेतु बच्चों का समूह मेले में भेजे। मेले के आयोजन हेतु विभिन्न प्रकार की गठित समितियों के सभी नोडल अधिकारियों को जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्यों के साथ-साथ अन्य दिए गए दायित्वों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इसके अलावा जनपद में कुछ विशिष्ट अतिरिक्त कोई उपलब्धि हो तो उसको भी इस मेले में सम्मिलित किया जाए। उन्होंने उद्यान अधिकारी को निर्देश दिया कि वह अपने अस्तर से बागवानी संबंधित जो भी क्रियाकलाप मेले में करवाना चाहते हैं, इसकी जानकारी समय अंतर्गत उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि सरस मेले के सफल आयोजन हेतु स्टॉल पंडाल समिति, अतिथि स्वागत समिति, प्रचार प्रसार समिति, व्यवस्था समिति, स्वच्छता समिति, मूल्यांकन समिति, सुरक्षा समिति आदि अन्य समितियां गठित कर विभिन्न विभागों के अधिकारी नामित कर लिये गये हैं।

इस मौके पर सीडीओ मनीष कुमार, डीडीओ सुनील कुमार, सीएमओ मनु जैन, डीईओ बेसिक वी.के. ढौंडियाल, डीटीडीओ अतुल भण्डारी, डीएसओ अरूण वर्मा, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी योगेन्द्र कुमार, एएमए जिला पंचायत संजय खण्डूड़ी, डीएचओ पी.के. वर्मा, अधि.अभि.लोनिवि डी.एम.गुप्ता, डीओ पीआरडी पंकज तिवारी, डीडीएमओ बृजेश भट्ट सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button