उत्तराखंड को चार केंद्रीय विद्यालयों की सौगात टिहरी जिले के मदननेगी में भी होगी केंद्रीय विद्यालयों की स्थापना, (डीपीआर) तैयार करने के निर्देश
उत्तराखंड को चार केंद्रीय विद्यालयों की सौगात टिहरी जिले के मदननेगी में भी होगी केंद्रीय विद्यालयों की स्थापना, (डीपीआर) तैयार करने के निर्देश
उत्तराखंड सरकार लंबे अरसे से केंद्र सरकार से नये केंद्रीय विद्यालयों की स्थापना की मांग कर रही थी प्रदेश सरकार का अभियान रंग लाता दिखाई दे रहा है केंद्रीय विद्यालय संगठन ने तीन जिलों में पौड़ी में कोटद्वार, टिहरी में नरेंद्रनगर व मदन नेगी और अल्मोड़ा में द्वाराहाट में केंद्रीय विद्यालयों की स्थापना की दिशा में कदम आगे बढ़े दिए हैं जानकारी के अनुसार सीपीडब्लूडी और एमईएस से डीपीआर बनवाई जाएगी।
उत्तराखंड को चार केंद्रीय विद्यालयों की सौगात मिलने जा रही है। कोटद्वार, नरेंद्रनगर, मदन नेगी और द्वाराहाट में नए केंद्रीय विद्यालयों की स्थापना के लिए विस्तृत परियोजना आख्या (डीपीआर) तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं केंद्रीय विद्यालय संगठन उपायुक्त मीनाक्षी जैन ने नजदीकी केंद्रीय विद्यालयों लैंसडौन, ऋषिकेश, सौरखंड और रानीखेत के प्राचार्यों को सीपीडब्लूडी और एमईएस से संपर्क करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि विद्यालय खोलने के लिए प्रस्तावित भूमि से संबंधित कागज उन्हें उपलब्ध कराए जाएंगे। उपायुक्त मीनाक्षी जैन के अनुसार नए केंद्रीय विद्यालयों की स्थापना को संसदीय समिति के समक्ष संस्तुति के लिए प्रक्रिया चल रही है।