
प्रसिद्ध गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा का विधिवत श्रीगणेश हो गया है। मंगलवार को अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर गंगोत्री धाम व यमुनोत्री धाम के कपाट विधिवत हवन, पूजा-अर्चना, वैदिक मंत्रोच्चरण एवं धार्मिक रीति-रिवाज साथ खोले गए। कोरोना काल में दो साल बाद चारधाम यात्रा बगैर पाबंदी के शुरू हो रही है। कपाट खुलने के वक्त सीएम धामी भी मौजूद रहे उन्होंने दर्शन कर देश और प्रदेश की खुशहाली की कामना की।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को अक्षय तृतीया की बधाई और शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रतिवर्ष बैशाख माह की तृतीया तिथि को मनाये जाने वाला यह पर्व मांगलिक कार्यों के लिए शुभ माना जाता है। यह पर्व हम सबके जीवन में सौभाग्य एवं समृद्धि लेकर आए इसकी भी मुख्यमंत्री ने कामना की है। उन्होंने कहा कि आज से चारधाम यात्रा भी शुरू हो रही है।
गंगोत्री धाम में इस बार कपाट खोले जाने के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। कपाट खुलने के दिन इनती बड़ी संख्या में लोग पहली बार पहुंचे हैं। दर्शन के लिए देव डोलियां भी पहुंची। दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लाइन लगी हुई है