जिलाधिकारी ने ली वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना की बैठक, पर्यटन विकास अधिकारी को दिए ये निर्देश
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में सोमवार को वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना, दीनदयाल उपाध्याय होमस्टे गृह आवास योजना एवं ट्रैकिंग ट्रैक्शन सेंटर होमस्टे अनुदान योजना की बैठक आयोजित की गई।
जिला सभागार नई टिहरी में आयोजित बैठक में वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के अंतर्गत वाहन एवं गैर वाहन मद में कुल 18 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 12 आवेदक स्वयं बैठक में उपस्थित हुए एवं खराब मौसम की दृष्टिगत दूरस्थ क्षेत्र के पांच आवेदकों को ऑनलाइन गूगल मीट के माध्यम से जोड़ा गया। वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन रोजगार की योजना के अंतर्गत प्राप्त समस्त 18 आवेदकों की पत्रावलियां समिति द्वारा संस्तुत की गयी।
दीनदयाल उपाध्याय होमस्टे गृह आवास योजना के अंतर्गत कल 33 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 17 आवेदक बैठक में उपस्थित हुए एवं तीन आवेदकों को ऑनलाइन गूगल मीट के माध्यम से बैठक में जोड़ा गया बैठक में उपस्थित समस्त 20 आवेदकों की पत्रावलियां साक्षात्कार उपरांत समिति द्वारा संस्तुत की गयी। इसके साथ ही ट्रैकिंग ट्रैक्शन सेंटर में कुल 29 आवेदन प्राप्त हुए खराब मौसम एवं भारी वर्षा के दृष्टिगत उक्त समस्त आवेदक दूरस्थ क्षेत्र पंतवाड़ी क्षेत्र के होने के कारण बैठक में उपस्थित नहीं हो पाए, जिन्हें ऑनलाइन गूगल मीट के माध्यम से बैठक में जोड़ा गया।
बैठक में समस्त अभिलेख पूर्ण करने के उपरांत जिलाधिकारी द्वारा जिला पर्यटन विकास अधिकारी को अभिलेख संबंधित बैंकों को भेजने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही ऑनलाइन साक्षात्कार के उपरांत समस्त आवेदकों की पत्रावली स्वीकृत किए जाने के निर्देश दिए गए।
बैठक में सीडीओ मनीष कुमार, डीटीडीओ अतुल भंडारी, एआरटीओ चक्रपाणि मिश्र, एएमए जिला पंचायत संजय खंडूरी, एलडीएम मनीष कुमार, जीएम डीआईसी भौतिक रूप से जबकि अन्य अधिकारी वीसी के माध्यम से बैठक में जुड़े रहे।