उत्तराखंड
जिलाधिकारी ने किया विभिन्न विभागों के कार्यालयों का औचक निरीक्षण इन विभागों के कर्मचारी पाए गएअनुपस्थित जिलाधिकारी ने अनुपस्थित कार्मिकों के वेतन रोकने के दिए निर्देश
जिलाधिकारी ने किया विभिन्न विभागों के कार्यालयों का औचक निरीक्षण इन विभागों के कर्मचारी पाए गएअनुपस्थित जिलाधिकारी ने अनुपस्थित कार्मिकों के वेतन रोकने के दिए निर्देश
सोमवार को जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने विकास भवन में स्थित विभिन्न विभागों के कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पीएमजीएसवाई सिंचाई खंड-2 व लघु सिंचाई खंड टिहरी के 5-5 कर्मचारी अनुपस्थित पाए जाने पर जिलाधिकारी ने अनुपस्थित कार्मिकों के वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान विकास भवन के दो कार्यालयों के पास कूड़ा-करकट पाए जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताते हुए कार्यालयों को साफ सुथरा रखने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान जिलाधिकारी ने मनरेगा सेल, मत्स्य विभाग, पीएमजीएसवाई सिंचाई खण्ड-2, लघु सिंचाई, सेवायोजन कार्यालय, जिला अर्थ संख्या अधिकारी कार्यालय, पंचस्थनीय कार्यालय व युवा कल्याण विभाग के कार्यालयों के भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिका को भी कब्जे में लिया गया।