दिनांक 06 जनवरी, आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सफल संचालन हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी गढ़वाल श्रीमती इवा आशीष श्रीवास्तव ने आज जिला कलेक्ट्रेट सभागार न्यू टिहरी में समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ आगामी विधान सभा निर्वाचन को लेकर बैठक ली। उन्होंने जनपद में स्थानान्तरण होकर आये अधिकारियों से आगामी निर्वाचन में सौंपे गये दायित्वों एवं विगत चुनावों में उनके द्वारा की गई निर्वाचन ड्यूटी की जानकारी प्राप्त की गई। साथ ही उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने दायित्वों एवं कत्र्तव्यों का निर्वाह्न जिम्मेदारीपूर्वक करना सुनिश्चित करें।जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती इवा आशीष श्रीवास्तव ने उप जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी को निर्देशित किया कि जनपद में स्थानान्तरण होकर आये अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपते हुए आज सांय तक रिपोर्ट फाइनल कर देें। कहा कि जिन अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाना है, उनको प्रशिक्षण देना भी सुनिश्चित कर लें। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को जो दायित्व/कार्य सौंपे गये हैं, उनका आयोग की गाइड लाइन के अनुसार भलि-भांति परीक्षण कर जानकारी प्राप्त कर लें और कोई भी शंका हो उसका समयान्तर्गत निदान करवा लें। साथ ही दायित्वों से संबंधित समस्त सूचनाएं निर्धारित प्रारूपों पर तैयार रखें। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी सौंपे गये कार्यों की जानकारी अपने कार्यालय के स्टाॅफ के किसी अधिकारी/कार्मिक को भी देते रहें, ताकि वह प्रतिस्थानी के रूप में कार्य कर सके।बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी रामजी शरण शर्मा, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी निर्मल शाह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एस.के.बर्तवाल, मुख्य कृषि अधिकारी अभिलाषा भट्ट, जिला पंचायतराज अधिकारी विद्यासिंह सेमवाल, जिला पर्यटन अधिकारी खुशाल सिंह नेगी सहित समस्त संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे
Back to top button