देश-विदेशसामाजिक

टीएचडीसी ने यहां की धामकेदार एंट्री, 800 करोड़ रूपये के कॉरपोरेट बांड सफलतापूर्वक किए जारी

टीएचडीसी ने यहां की धामकेदार एंट्री, 800 करोड़ रूपये के कॉरपोरेट बांड सफलतापूर्वक किए जारी

नई टिहरी (मुकेश रतूड़ी) । भारत सरकार की श्रेणी-1 मिनी रत्न कंपनी-शेड्यूल ‘ए’ टीएचडीसी इंडिया लि. ने ऋण बाजार में भी अपनी धमाकेदार एंट्री कर ली है। कंपनी ने ई-बोली के माध्यम से 10 गुना ओवर सब्सक्रिप्शन 7.60 प्रतिशत की दर से 800 करोड़ के कॉरपारेट बांड सफलतापूवर्क जारी किए हैं। कंपनी को करीब 2969 करोड़ का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इससे टीएचडीसी को नए प्रोजेक्ट लॉंच करने में अब केवल बैंकों पर निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। बांड के जरिए भी टीएचडीसी नए निवेश कर सकेगी।

गत दिवस टीएचडीसी इंडिया लि. के उप महाप्रबंधक (कॉर्पोरेट संचार) डा. एएन त्रिपाठी ने बताया कि टीएचडीसी ने प्रतिभूत कारपोरेट बांड सीरीज-6 जारी करते हुए निधि जुटाने में सफलता अर्जित की है। जिसके बेस इश्यू का साईज 300 करोड़ और ग्रीन शू ऑप्शन 500 करोड़ कुल इश्यू 800 करोड़ रुपये की राशि का है। जिसकी अवधि 10 वर्ष की है। बताया कि कंपनी अपने विस्तार चरण में है। इसलिए बांड से मिली धनराशि का उपयोग निर्माणाधीन परियोजनाओं की ऋण आवश्यकता को आंशिक रूप से पूरा करने के लिए किया जाएगा। उक्त इश्यू के लिए बोली टीएचडीसीआईएल के नई दिल्ली कार्यालय में बीएसई के ईबीपी प्लेटफार्म के माध्यम से लगाई गई। निदेशक (वित्त) एवं मुख्य वित्ताधिकारी जे बेहेरा, मुख्य महाप्रबंधक(वित्त) एबी गोयल, एजीएम एके गर्ग, कंपनी सचिव रश्मि शर्मा, और हेमलता अग्रवाल बीएसई प्रमुख उत्तरी क्षेत्र मौजूद रहे। डा. त्रिपाठी ने बताया कि 800 करोड़ रुपए राशि के लिए 7.60 प्रशित की कूपन दर बीएसई (बांम्बे स्टॉक एक्सचेंज)-इलेक्ट्रानिक बीडिंग के माध्यम से निकाली गई। इन बांडों को केयर एवं इंडिया रेटिंग के द्वारा एए ‘स्टेबल’ क्रेडिट रेटिंग भी प्रदान की गई है। बोली को महज 1 घंटे में बेस इश्यु साइज का करीब 10 गुना ओवर सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ है। जो कि टीएचडीसी के लिए सबसे बड़े सम्मान की बात है। और यह टीएचडीसी के प्रति निवेशकों का विश्वास है। कंपनी ने विभिन्न निवेशकों और व्यवस्थापकों से 800 करोड़ रुपये के कुल साइज की तुलना में 2969 करोड़ रूपये के लिए बोलियां प्राप्त की। बताया कि टीएचडीसी न केवल हाईड्रो बल्कि अक्षय, पवन ऊर्जा में भी कार्य कर रही है। कंपनी की प्रचालन क्षमता 1587 मेगावाट है। जिसमें हाइड्रो, पवन और सौर ऊर्जा शामिल है। 1444 मेगावाट जल विद्युत और 1320 मेगावाट की ताप विद्युत क्षमता विकास के अग्रिम चरण में है। टीएचडीसी ने 6 बांड सीरीज जारी करते हुए कारपोरेट ऋण बाजार से 5650 करोड़ रुपए जुटाए हैं। बांडों की सभी सीरीज समय से एवं सुचारू रूप में संचालित हुई हैं। इधर सीएमडी आरके विश्नोई ने इस सफलता पर सभी का आभार जताया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button