दर्शकों की बेरूखी और खराब प्रबंधन की भेंट चढ़ा टिहरी का एक मात्र त्रिहरि सिनेमा हॉल बंद
दर्शकों की बेरूखी और खराब प्रबंधन की भेंट चढ़ा टिहरी का एक मात्र त्रिहरि सिनेमा हॉल बंद
नई टिहरी (मुकेश रतुडी ) टिहरी जिले का एकमात्र त्रिहरि सिनेमा हॉल दर्शकों की बेरुखी और खराब प्रबंधन के चलते बंद हो गया है। पिक्चर हॉल पर बीते एक सप्ताह से ताला लगा हुआ है। शहर में मनोरंजन यह इकलौता साधन था।
नगर पालिका परिषद टिहरी की ओर से अप्रैल 2016 में शहर में सिनेमा हॉल पीपीपी मोड पर शुरू किया गया। तत्कालीन पालिकाध्यक्ष उमेश चरण गुसाईं के प्रयासों से मास्टर प्लान शहर नई टिहरी में लोगों के मनोरंजन के लिए त्रिहरि सिनेमा हॉल का संचालन किया गया। लेकिन लगातार दर्शकों की बेरुखी और संचालक व पालिका के खराब प्रबंधन के चलते अब हॉल बंद हो गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिक्चर हॉल दूर एक कोने में होना भी इसके बंद होने का कारण है। यही हॉल यदि बौराड़ी बस अड्डा, ओपन शॉपिंग काम्पलेक्स की ओर होता तो यहां दर्शक आसानी से पहुंच सकते थे। स्थानीय निवासी मानवेंद्र सिंह, कुलदीप सिंह, अमित बडोनी आदि का कहना है कि पालिका प्रशासन को चाहिए था कि सिनेमा हाल के बेहतर संचालन के लिए पैरवी करते। पूर्व पालिकाध्यक्ष उमेश चरण गुसाईं ने बताया कि 8 माह के संघर्ष के बाद टिहरी में पिक्चर हॉल संचालन की शासन से स्वीकृति मिली थी। आज यह बंद होना दुर्भाग्यपूर्ण है। पालिका के अधिकारियों को चाहिए था कि इसका सही प्रबंधन करते। वहीं संचालकर्ता अंकित गुप्ता का कहना है कि नई-नई फिल्में प्रदर्शित करने के बावजूद दर्शक नहीं पहुंच पा रहे थे। जिस कारण वह लंबे समय से घाटा उठा रहे थे। नतीजन हॉल बंद करना पड़ा।