टिहरी की रात्रि चौपाल: प्रशासन पहुंचा गांव-गांव, समस्याओं का मौके पर समाधान
टिहरी की रात्रि चौपाल: प्रशासन पहुंचा गांव-गांव, समस्याओं का मौके पर समाधान

टिहरी। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनपद टिहरी गढ़वाल के विभिन्न ग्राम पंचायतों में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। “जन सेवा” थीम पर आधारित इस चौपाल में अधिकारियों ने ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान के निर्देश दिए। साथ ही, केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी भी दी गई।
घनसाली के घुत्तू गांव में दर्ज हुईं 50 से अधिक शिकायतें
मंगलवार को तहसील घनसाली, ब्लॉक भिलंगना के दूरस्थ गांव घुत्तू में आयोजित रात्रि चौपाल में 50 से अधिक शिकायतें दर्ज की गईं। इनमें से अधिकांश शिकायतों का समाधान मौके पर ही उप-जिलाधिकारी संदीप कुमार द्वारा किया गया। इसके अलावा, अधिकारियों ने गांव में संचालित विकास योजनाओं का निरीक्षण भी किया।
मुण्डोली में उठी पेयजल और सड़क निर्माण की मांग
ग्राम सभा मुण्डोली, इंटर कॉलेज डांगचौरा, विकासखंड कीर्तिनगर में जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय गौरव की अध्यक्षता में आयोजित चौपाल में ग्रामीणों ने कई महत्वपूर्ण समस्याएं रखीं। श्रीमती कमला देवी ने पेयजल समस्या, श्रीमती रजनी ने पशुओं द्वारा फसलों को नुकसान पहुंचाने की शिकायत की, वहीं ग्रामीणों ने इंटर कॉलेज की कच्ची सड़क के डामरीकरण की मांग उठाई। अधिकारियों ने इन मुद्दों को संबंधित विभागों तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।
ग्राम पंचायत गुनोगी बमुण्ड में रखी गईं आवास, बागवानी और जल समस्या की मांगें
विकासखंड चंबा की ग्राम पंचायत गुनोगी बमुण्ड में जिला विकास अधिकारी मो. असलम की अध्यक्षता में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने आवास, बागवानी और घेरबाड़ जैसी बुनियादी सुविधाओं की मांग रखी। श्रीमती छंछरी देवी ने बताया कि उनकी वृद्धावस्था पेंशन कई महीनों से नहीं आ रही है, जिस पर अधिकारियों ने संबंधित विभाग से संपर्क कर जल्द समाधान का आश्वासन दिया।
प्रशासन और जनता के बीच संवाद का सशक्त माध्यम बनी रात्रि चौपाल
रात्रि चौपाल के दौरान न केवल ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया, बल्कि विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी भी साझा की गई। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य जनता और प्रशासन के बीच संवाद को मजबूत करना और जनसमस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना है।
आगे भी जारी रहेंगी रात्रि चौपालें
प्रशासन की इस अनूठी पहल को ग्रामीणों ने सराहा और भविष्य में भी इसी तरह चौपालों के आयोजन की मांग की। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि आगे भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ताकि सरकार की योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सके।