टिहरी : छोटी उम्र, बड़ा कारनामा, टिहरी की सानवी बिजल्वाण का उत्तराखंड अंडर-15 महिला क्रिकेट टीम में चयन
टिहरी : छोटी उम्र, बड़ा कारनामा, टिहरी की सानवी बिजल्वाण का उत्तराखंड अंडर-15 महिला क्रिकेट टीम में चयन

नई टिहरी
जनपद टिहरी के लिए यह अत्यंत गौरव का विषय है कि होनहार बालिका क्रिकेटर सानवी बिजल्वाण का चयन उत्तराखंड राज्य की अंडर-15 महिला क्रिकेट टीम में हुआ है। सानवी की इस उपलब्धि से क्षेत्र में खुशी और गर्व का माहौल है।
सानवी के पिता गोविंद बिजल्वाण एक आईटी ऑर्गेनाइजेशन का संचालन करते हैं और अपने समय में स्वयं भी एक अच्छे क्रिकेट खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने बेटी को बचपन से ही क्रिकेट के प्रति प्रोत्साहित किया सानवी ने क्रिकेट की प्रारंभिक शिक्षा अपने घर पर ही अपने पिता से प्राप्त की। सानवी की माँ एस बी आई लाइफ में कार्यरत है इसके बाद उन्होंने सम्राट क्रिकेट अकादमी, नई टिहरी में क्रिकेट की बुनियादी ट्रेनिंग ली। पिछले दो वर्षों से लिटिल मास्टर क्रिकेट अकादमी, देहरादून में वरिष्ठ क्रिकेट कोच नरेंद्र शाह के मार्गदर्शन में क्रिकेट की बारीकियां सीख रही हैं। इसी अकादमी से निरंतर अभ्यास और शानदार प्रदर्शन के बल पर सानवी ने उत्तराखंड अंडर-15 प्रदेश टीम में अपना स्थान सुनिश्चित किया।
उल्लेखनीय है कि कोच नरेंद्र शाह इससे पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम की प्रमुख खिलाड़ी स्नेह राणा के भी कोच रह चुके हैं, जिससे सानवी को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण और अनुभव का लाभ मिल रहा है।
सानवी 31 दिसंबर को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उत्तराखंड टीम के साथ नागपुर रवाना होंगी। प्रतियोगिता में उत्तराखंड टीम का पहला मुकाबला 2 जनवरी को जम्मू-कश्मीर से होगा। इसके बाद टीम को ओडिशा, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ मुकाबले खेलने हैं। ये मुकाबले 22 जनवरी तक चलेंगे सानवी एक ऑलराउंडर क्रिकेटर हैं, जो ओपनिंग गेंदबाजी करने के साथ-साथ ऊपरी क्रम की बल्लेबाज भी हैं। अपनी सफलता का श्रेय सानवी ने अपने पिता, अपने भाई गौरव और सभी क्रिकेट गुरुओं को दिया है।
प्रदेश के बड़े क्रिकेट जानकारों का मानना है कि यदि सान्वी इसी लगन, अनुशासन और मेहनत के साथ आगे बढ़ती रहीं, तो बहुत जल्दी ही वह भारतीय महिला क्रिकेट टीम की जर्सी में खेलती हुई नजर आएंगी।


