Tehri Garhwalउत्तराखंड

टिहरी : संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से लटका मिला महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस

भिलंगना ब्लॉक की नैलचामी पट्टी के ग्राम पंचायत जाख में एक महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे लटक कर फांसी लगा दी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बौराड़ी भेजा पुलिस को कमरे में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। जिससे फांसी के कारण का पता नहीं चल पाया है। अब पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

घनसाली थाना के उप निरीक्षक कमल कुमार ने बताया कि मंगलवार की रात करीब सात बजे जाख गांव की प्रधान ममता ने घटना की सूचना दी। जब वह घटनास्थल पर पहुंचे तो मृतका की सास ने बताया कि सायं करीब छह बजे जब वह किचन से ऊपर वाले कमरे में गई। बहू को आवाज देने पर जब पता नहीं चला तो उन्होंने फोन किया। दूसरे कमरे में मोबाइल की घंटी बज ही थी, लेकिन उसने दरवाजा नहीं खोला। अंदर देखने पर वह पंखे के हुक पर फंदा लगाकर लटकी थी। आनन-फानन में दरवाजे की जाली काटकर संजना (22) पत्नी राजेंद्र लाल को नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी। विवेचक ने बताया कि घर में उसकी सास और जेठ के तीन नाबालिग बच्चे रहते हैं, उसकी जेठानी की कुछ समय पहले नदी में बहने से मौत हो गई थी। बताया कि मृतका की नवंबर 2020 में शादी हुई थी, लेकिन अभी कोई बच्चे नहीं हैं। उसका पति मुंबई होटल में नौकरी करता है। उसे भी सूचना दे दी गई। मृतका का मायका ग्राम डोभ, पोस्ट गौमुख पौड़ीखाल है। बताया कि मृतका की मां विशंबरी देवी, मौसी और बहन बुधवार तड़के साढ़े तीन बजे जाख पहुंचे। हालांकि इस मामले में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है, बावजूद घटना की हर एंगले से जांच की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button