टिहरी : यहां बेहोशी की हालात में पड़ी थी महिला, पुलिस की त्वरित कार्यवाही से बची जान, जानिए क्या था मामला
टिहरी : यहां बेहोशी की हालात में पड़ी थी महिला, पुलिस की त्वरित कार्यवाही से बची जान, जानिए क्या था मामला
टिहरी पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए यहां एक महिला की जान बचाई पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार
दिनांक 04/03/2024 को ग्राम प्रधान ल्वार्खा श्री रोशन थपलियाल ने सूचना दी कि एक महिला बेहोशी की हालात में कमान्द के पास सड़क किनारे पड़ी है ।
इस सूचना पर थाना छाम की पुलिस टीम द्वारा त्वरित मौके पर जाकर उक्त बेहोश महिला को 108 के माध्यम से कण्डीसौड़ सरकारी अस्पताल में उपचार हेतु भिजवाया गया। उक्त महिला की शिनाख्त हेतु डीसीआर व सोशल मीडिया के भिन्न-भिन्न ग्रुपों व शरहदीय जनपद के थाना धरासू जनपद उत्तरकाशी में उक्त महिला की शिनाख्त हेतु फोटो डालकर प्रचार-प्रसार किया गया। तथा रात्रि में अस्पताल में उक्त बेहोश महिला का उपचार चलता रहा। आज दिनांक 05/03/2024 को उक्त महिला के होश में आने पर उसने बताया कि मेरा नाम श्रीमती पूजा है व मेरे पति का नाम पंकज उर्फ रिंकू है। मैं व मेरे पति ऑलवेदर रोड़ में मजदूरी का काम करते हैं तथा हम शेरपुर थाना पथरी जनपद हरिद्वार के रहने वाले हैं तथा जसपुर में रहते हैं। इनके पति को बुलाकर उक्त श्रीमती पूजा के सम्बन्ध में बताया तो रिंकू ने बताया कि मेरी पत्नी को कभी भी मिर्गी के दौरे आ जाते हैं यह कल शाम 04.00 बजे यहां से हरिद्वार घर जाने के लिये कहकर गई थी किन्तु घर नहीं पहुंची थी जिस कारण मैं भी काफी परेशान था। पुलिस के द्वारा उसकी पत्नि को सकुशल उनके पति के सुपुर्द किया गया। पुलिस के इस कार्य के लिये उनके पूरे परिवार द्वारा पुलिस का दिल से धन्यवाद किया ।