टिहरी : नाबालिग बेटियों को छोड़कर लापता हुई महिला ससुर ने की गुमशुदगी दर्ज, फिर हुआ ये पढ़ें खबर
टिहरी : नाबालिग बेटियों को छोड़कर लापता हुई महिला ससुर ने की गुमशुदगी दर्ज, फिर हुआ ये पढ़ें खबर
नई टिहरी, (मुकेश रतूड़ी ) भिलंगना ब्लाक के एक गांव से दो नाबालिग बेटियों को छोड़कर अपनी छोटी बेटी के साथ लापता हुई महिला को राजस्थान से बरामद किया गया है। पुलिस ने महिला को उप जिला मजिस्ट्रेट शैलेंद्र सिंह नेगी के समक्ष पेश किया। महिला ने अदालत में स्वैच्छा से जाने की बात कबूली। कहा कि वह उसी व्यक्ति के साथ रहना चाहती है। लेकिन दो नाबालिग बेटियों के भरण-पोषण को लेकर कोई स्पष्ट जबाव न मिलने पर महिला को काउंसलिंग के लिए फिलहाल नारी निकेतन देहरादून भेजा गया है।
घनसाली के थानाध्यक्ष राजेश बिष्ट ने बताया कि नैलचामी क्षेत्र की एक महिला अपनी छोटी बेटी के साथ बीते 24 अगस्त को ससुर से बाजार जाने को कहकर निकली, लेकिन जब वह वापस घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। महिला के ससुर सिरताज ने 28 अगस्त को गुमशुदगी दर्ज कराई। थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला की पड़ताल करते हुए उसका मोबाइल फोन सर्विलांस पर लगाया गया। जिसमें लोकेशन चुरू राजस्थान में मिली। वहां पहुंची पुलिस टीम ने उसे चुरू में सोमवीर के घर से बरामद किया गया। 8 सितंबर को महिला को यहां उप जिला मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया। जिसमें महिला ने क्षेत्र के किसी जान-पहचान वाले के माध्यम से स्वैच्छा से जाने की बात कही। दो नाबालिग बेटियों को छोड़कर गई महिला ने विधवा होने का हवाला देकर फिर से छोटी बेटी को लेकर सोमवीर के साथ जाने की इच्छा जताई। महिला से जब नौ और छह साल की दो बेटियों के पालन-पोषण के बावत पूछा गया तो उसने उन्हें साथ ले जाने से मना कर दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि लापता रही महिला को वापस घर ले जाने के लिए ससुराल और मायका पक्ष तैयार नहीं हुए। उप जिला मजिस्ट्रेट ने दो नाबालिग लड़कियों की समस्या को देखते हुए महिला की काउंसलिंग कराने के लिए फिलहाल देहरादून नारी निकेतन भेजा है।