टिहरी को मिलेगी बड़ी सौगात, जिला चिकित्सालय में बनेगी 50 बेड की क्रिटिकल केयर यूनिट
टिहरी को मिलेगी बड़ी सौगात, जिला चिकित्सालय में बनेगी 50 बेड की क्रिटिकल केयर यूनिट
जिला चिकित्सालय बौराड़ी में जल्द ही मरीजों को उच्च स्तरीय चिकित्सा सेवाएं मिलेंगी। यहां 50 बेड की अत्याधुनिक क्रिटिकल केयर यूनिट स्थापित की जाएगी। इसके निर्माण के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने शनिवार को भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गाइडलाइंस के अनुसार पार्किंग स्थल, भवन डिजाइन और आसपास की भूमि का बारीकी से अध्ययन किया। उन्होंने संबंधित इंजीनियरों को शीघ्र यूनिट का डिजाइन तैयार करने का निर्देश दिया। इस अत्याधुनिक यूनिट में सभी मेडिकल उपकरणों और सुविधाओं की व्यवस्था होगी, जिससे गंभीर मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जा सकेगा।
चिकित्सालय की व्यवस्थाओं पर विशेष जोर
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ. श्याम विजय से जिला चिकित्सालय में चल रही व्यवस्थाओं, ओपीडी सेवाओं और निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि मरीजों को जो दवाइयां अस्पताल में उपलब्ध नहीं हैं और बाहर से लिखी जा रही हैं, उसकी पूरी जानकारी दी जाए। उन्होंने निर्माण कार्यों को शीघ्रता से पूरा करने के भी सख्त निर्देश दिए।
वाहनों की पार्किंग पर सख्ती
जिलाधिकारी ने अस्पताल के समीप सड़क पर हो रहे अवैध वाहन पार्किंग पर नाराजगी जताई। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही खड़े किए जाएं, ताकि मरीजों और आमजन को आने-जाने में असुविधा न हो।
निरीक्षण के दौरान सीएमओ डॉ श्याम विजय सीएमएस डॉ. अमित राय, ईई लघु सिंचाई बृजेश गुप्ता, और अन्य विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।
क्या है योजना का उद्देश्य?
इस क्रिटिकल केयर यूनिट का उद्देश्य नई टिहरी और आसपास के क्षेत्रों में गंभीर मरीजों को आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराना है। यह यूनिट जिला चिकित्सालय को अत्याधुनिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।