टिहरी : पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने यहां भ्रमण पर पहुंचे वाटर कलर आर्टिस्ट बर्नाड कारगे , टी स्क्वायर में लिया पहाड़ी खाने का आनंद
टिहरी : पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने यहां भ्रमण पर पहुंचे वाटर कलर आर्टिस्ट बर्नाड कारगे , टी स्क्वायर में लिया पहाड़ी खाने का आनंद
नई टिहरी, दार्जलिंग निवासी वाटर कलर आर्टिस्ट बर्नाड कारगे अपने तीन अन्य साथियों के साथ बाइक राइडिंग के जरिये देहरादून, ऋषिकेश, टिहरी और अब उत्तरकाशी में नेलांग बार्डर तक आपदा से हुये नुकसान का आंकलन करने के लिये भ्रमण पर हैं आपको बता दें की अपने पेटिंग से जागरुकता अभियान चलाने वाले दार्जलिंग निवासी वाटर कलर आर्टिस्ट बर्नाड कारगे इस बार उत्तराखंड में आपदा के दौरान हुये नुकसान और पर्यावरण संरक्षण का संदेश अपने पेटिंग के जरिये देंगे। वाटर कलर आर्टिस्ट बर्नाड कारगे ने बताया की उनका घर दार्जिलिंग में है और पिछले कई सालों से वह दिल्ली में काम कर रहे हैं। सामाजिक मुद्दों पर जन जागरुकता के लिये तस्वीरें भी बनाते हैं। पिछले महीने यंगिस्तान फाउंडेशन की तरफ से हैदराबाद में आयोजित बंधुआ मजदूरी और मानव तस्करी विषय पर भी उन्होंने पेंटिंग बनाई थी। बीती देर शाम बादशाहीथौल स्थित टी – स्क्वायर रिजार्ट पहुंचे वाटर कलर आर्टिस्ट बर्नाड कारगे ने बताया की वह उत्तराखंड में इस वर्ष आपदा से हुये नुकसान की पेटिंग बनायेंगे। बर्नाड ने बताया कि पहाड़ में इस बार सड़कों पर मलबे के ढेर लगे हैं। पहाड़ लगातार दरक रहे हैं। चंबा में भी भूस्खलन से पांच लोग जिंदा दब गये थे। उत्तरकाशी रोड पर भी काफी भूस्खलन जोन सक्रिय हैं। सभी की जागरुकता और पर्यावरण संरक्षण के लिये वह इस बार इसी थीम पर पेटिंग बनायेंगे। आज के दौर में मानसून में उत्तराखंड में हर साल आपदा आती है। लेकिन उसके बाद भी इंसान विकास के नाम पर कई निर्माण कार्य कर रहे हैं। इसी जागरुकता के लिये इस बार वह नुकसान की जानकारी अपने पेटिंग के माध्यम से देंगे। बनार्ड के साथ आये उनके साथी युवराज सिंह बिष्ट ने बताया कि टिहरी शानदार जगह है और टी स्क्वायर में उन्होंने शानदार पहाड़ी खाने का आनंद लिया। बर्नार्ड के साथी राजीव प्रधान, महेंद्र सिंह अधिकारी भी उनके साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिये भ्रमण कर रहे हैं।