टिहरी : युवाओं के लिए प्रेरणा का पर्व बना विवेकानंद जयंती समारोह, कुलपति एन.के. जोशी ने दिया जीवन मंत्र
टिहरी : युवाओं के लिए प्रेरणा का पर्व बना विवेकानंद जयंती समारोह, कुलपति एन.के. जोशी ने दिया जीवन मंत्र

नई टिहरी।
स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के बीसीए विभाग द्वारा विद्यार्थियों के बौद्धिक एवं व्यक्तित्व विकास को प्रोत्साहित करने हेतु विभिन्न प्रतियोगितात्मक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एन. के. जोशी के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों के लिए क्विज प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपनी ज्ञानात्मक एवं वैचारिक क्षमताओं का शानदार प्रदर्शन किया। क्विज प्रतियोगिता में रिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, शालिनी भट्ट द्वितीय स्थान पर रहीं तथा अर्पिता रावत ने तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं भाषण प्रतियोगिता में खुशी शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, आँचल पुंडीर द्वितीय स्थान पर रहीं तथा शालिनी भट्ट ने तृतीय स्थान हासिल किया।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. एन. के. जोशी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार आज भी युवाओं के लिए सबसे सशक्त प्रेरणा स्रोत हैं। उन्होंने आत्मविश्वास, अनुशासन, निरंतर परिश्रम एवं चरित्र निर्माण को जीवन का आधार बनाने का संदेश दिया और कहा कि युवा शक्ति ही राष्ट्र और समाज के उज्ज्वल भविष्य की आधारशिला है।
कार्यक्रम में बीसीए विभाग के संकाय सदस्य संजय तिवारी, राहुल सुयाल एवं यतिन आर्य भी उपस्थित रहे। संकाय सदस्यों ने विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन को आत्मसात करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के अंत में सभी विजेता विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।



