Tehri Garhwal
टिहरी: यहां सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ वाहन , पढ़िए खबर
टिहरी: यहां सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ वाहन , पढ़िए खबर

चंबा से चिन्न्याली सौड़ जा रही महिंद्रा मैक्स के सड़क पर पलटने से कुछ लोग घायल हो गये।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज दिनांक 21/04/2024 को पुलिस चौकी कांडीखाल पर दूरभाष के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की भक्ति के मकान के नीचे NH 94 पर एक गाड़ी पलट गई है सूचना पर चौकी प्रभारी मय पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे वाहन संख्या UK07TA 0043 पलट रखी थी मौके पर घायलों को 108 के माध्यम से अविलम्ब अस्पताल भिजवाया गया एवं कुछ घायलों की मामूली चोट थी वह मौके से ही अपने घर के लिए चले गए। एवम वाहन को सड़क से हटाकर साइड कर दिया गया है यातायात प्रभावित नहीं है किसी भी सवारी को कोई गंभीर चोट नहीं है
Advertisement...