Tehri Garhwalअपराध

टिहरी : हर दिन करता था लाखों की ठगी, अब सलाखों के पीछे पहुंचा शातिर साइबर ठग, जानिए क्या है पूरा मामला

टिहरी : हर दिन करता था लाखों की ठगी, अब सलाखों के पीछे पहुंचा शातिर साइबर ठग, जानिए क्या है पूरा मामला

टिहरी पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 18 लाख से अधिक की ऑनलाइन ठगी करने वाले साइबर अपराधी को झारखंड के धनबाद से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से लगभग 35 लाख रुपये की संपत्ति बरामद की है, जिसमें नकद, ज्वेलरी, वाहन और दस्तावेज शामिल हैं।

घटना का विवरण:

Advertisement...

16 अगस्त 2024 को बंगलो की कंडी, कैंपटी निवासी पवित्रा देवी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि एक व्यक्ति ने खुद को कनाडा निवासी बताकर उनसे दोस्ती की और गिफ्ट भेजने का झांसा दिया। बाद में, खुद को एयरपोर्ट कस्टम अधिकारी बताकर आरोपी ने 38 लाख रुपये के पार्सल पर कस्टम ड्यूटी के नाम पर उनसे 18 लाख रुपये विभिन्न खातों, यूपीआई और नकद माध्यमों से ऐंठ लिए।

जांच का दायरा और खुलासे:

जांच साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक नदीम अतहर को सौंपी गई। जांच में सामने आया कि धोखाधड़ी की रकम सात बैंक खातों और छह यूपीआई आईडी में ट्रांसफर की गई थी। खातों की ट्रेसिंग में दो मुख्य बैंक खातों – एक भोपाल (मध्यप्रदेश) और दूसरा लखीसराय (बिहार) में मिले। इन खातों से आगे कई खातों में पैसा भेजा गया।

पता चला कि एक मुख्य आरोपी दिलीप यादव पहले से ही जतारा जेल में बंद है, जबकि अन्य आरोपी सत्त्यम भानावत और धर्मेंद्र यादव की तलाश जारी है। एक अन्य खाता धारक ने आत्महत्या कर ली।

धनबाद से ट्रांजेक्शन की पुष्टि होने पर साइबर पुलिस टीम ने स्थानीय मदद से पप्पू कुमार साव (उम्र 35 वर्ष, निवासी भूल्ली बस्ती, नवाडीह, धनबाद) को 6 अप्रैल 2024 को गिरफ्तार किया, जिसे ट्रांजिट रिमांड पर टिहरी लाया गया।

अपराध का तरीका:

जांच में यह भी पता चला कि आरोपी अंतरराष्ट्रीय साइबर गैंग से जुड़ा है, जिसे पाकिस्तान स्थित मोबाइल नंबरों से निर्देश मिलते हैं। आरोपी स्थानीय युवकों को काम का लालच देकर उनके नाम पर फर्जी बैंक खाते खुलवाता है और हैंडलरों को उपलब्ध कराता है। इनमें डाली गई ठगी की रकम का 91% हिस्सा विदेशी खातों में जमा करवा दिया जाता है, जबकि आरोपी को 3% और बैंक खाता देने वाले को 6% कमीशन मिलता है। गैंग रोजाना 3-4 लाख रुपये की धोखाधड़ी करता है।

बरामद माल:

9 एटीएम कार्ड

2 आधार कार्ड

1 पैन कार्ड

4 चेकबुक

पीली धातु के 2 कड़े, 2 चेन, 6 सिक्के

4 मोबाइल फोन

1,30,000 रुपये नकद

एक काली रंग की किया सैल्टोस कार

कुल बरामद माल की कीमत: लगभग 35 लाख रुपये

पुलिस टीम:

1. निरीक्षक नदीम अतहर, प्रभारी साइबर सेल

2. उपनिरीक्षक ओमकांत भूषण, प्रभारी CIU

3. हेड कांस्टेबल विकास सैनी

4. कांस्टेबल अजय वीर सैनी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button