Tehri Garhwal

टिहरी : स्वच्छता सप्ताह के तहत पालिका ने यहां चलाया जन जागरूकता अभियान, ईओ ने किया लोगों से ये अनुरोध

टिहरी : स्वच्छता सप्ताह के तहत पालिका ने यहां चलाया जन जागरूकता अभियान, ईओ ने किया लोगों से ये अनुरोध

माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल द्वारा पारित आदेश के क्रम में प्रमुख सचिव, शहरी विकास विभाग उत्तराखण्ड शासन एवं जिला प्रशासन टिहरी गढ़वाल द्वारा दिये गये आदेश के तहत आज नगरपालिका परिषद टिहरी की अध्यक्ष श्रीमती सीमा कृषाली सभासद प्रदीप रावत की उपस्थिति में नगरपालिका परिषद टिहरी ने कृष्णा चौक मोलधार से स्वच्छता की Cleanliness Drive के माध्यम से गीले एवं सूखे कूड़े को सोर्स पर ही पृथककीरण करने हेतु तथा Single Use Plastic को प्रतिबन्धित किये जाने हेतु जन-जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमे मोलधार सी-ब्लाक सेक्टर 9आदि कालोनी क्षेत्र में घर-घर जाकर लोगों को गीले एवं सूखे कूड़े को सोर्स पर ही अलग-अलग करने के बाद ही कूड़ा वाहनों में डलवाया गया निरीक्षण के दौरान पाया गया कि अधिकांश लोगों द्वारा अपने घरों से ही गीले एवं सूखे कूड़े को पृथक-पृथक रूप से दिया जा रहा है जिस पर अधिशासी अधिकारी एम एल शाह ने उनकी प्रशंसा की और लोगों अनुरोध किया कि पालिका क्षेत्रान्तर्गत का जो वार्ड शत-प्रतिशत अपने घरों से गीले एवं सूखे कूड़े को पृथक पृथक रूप से कूड़ा वाहनों को देगा। पालिका द्वारा भविष्य में उक्त वार्ड को आदर्श वार्ड चिन्हित करते हुए पुरुस्कृत किया जायेगा स्वच्छता जन-जागरूकता कार्यक्रम के दौरान सभी लोगों को गीले एवं सूखे कूड़े की जानकारी देते हुए अधिशासी अधिकारी ने कहा कि अपने कूड़े को पृथक-पृथक रूप से पालिका वाहनों में डालें यदि किसी व्यक्ति द्वारा इसके पश्चात भी मिक्स कूड़ा दिया जाता है तो उसके विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जाएगी उक्त कार्यक्रम में पालिका के समस्त सफाई प्रभारी सफाई कर्मचारी डोर-टू-डोर कूड़ा एकत्रित करने वाली एजेन्सी मैसर्स जीरोवेस्ट के कर्मचारी, एन०एस०एस० एन०सी०सी० एवं नेहरू युवाकेन्द्र के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया है। कार्यक्रम में सफाई निरीक्षक प्रीतम सिंह नेगी, आशीष तोपवाल, शिवसिंह सजवाण, सफाई प्रभारी राजेन्द्र कुमार, सुनील, हरीशराज, राजेश, सहित पालिका के समस्त सफाई कर्मचारी एवं मैसर्स जीरोवेस्ट के कर्मचारी विशाल एवं उनकी टीम उपस्थित रही

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button