Tehri Garhwalउत्तराखंड
टिहरी : अनियंत्रित होकर खाई में गिरा वाहन, 3…

टिहरी जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार टिहरी जनपद में एक बड़ा हादसा टल गया है। जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात्रि को चम्बा से 05 किमी आगे पाली गांव के पास एक कार संख्या (UK10A 1797) जो लगभग 100 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। जिसमें 03 लोग सवार थे ।
सूचना मिलते ही पोस्ट कोटि कॉलोनी से SDRF टीम HC पंकज खरोला के नेतृत्व में मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई।
रेस्क्यू टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तत्काल खाई में उतरकर तीनों घायलों को स्ट्रैचर द्वारा मुख्य मार्गक पहुँचाकर एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल भिजवाया गया।
घायलों की पहचान –
1 – महेश पुत्र श्री रमन, बड़ोदरा, गुजरात।
2 – दान सिंह पुत्र श्री सूरज सिंह, धरासू उत्तरकाशी।
3 – रणवीर सिंह पुत्र श्री जीत सिंह, उत्तरकाशी।